इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क:(IND vs AUS WTC Final 2023) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी  में 10 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 163 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड इस शतक के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए।

 

स्टीव स्मिथ ने खेली शतकीय पारी

दूसरे दिन के पहले ही ओवर में स्टीव स्मिथ ने अपना शतक पूरा कर लिया। ट्रेविस हेड ने भी 150 रन का स्कोर पार किया। पहले दिन के स्कोर में 34 रन जोड़ने के बाद हेड कैच आउट हो गए। 361 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद 402 रन पर टीम का 7वां विकेट भी गिर गया।

एलेक्स कैरी और पैट कमिंस ने की अर्दशतकीय पारी

8वें विकेट के लिए एलेक्स कैरी और पैट कमिंस में 51 रन की पार्टनरशिप हुई। 453 रन पर कैरी LBW हुए और 469 तक टीम ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 108 रन बनाने में अपने आखिरी 7 विकेट गंवा दिए। पहले दिन 85 ओवर बैटिंग करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 36.3 ओवर बैटिंग की।

सिराज ने झटके 4 विकेट

भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। मिचेल स्टार्क रन आउट हुए। इस बड़े स्कोर की बराबरी करने के लिए भारत को तीसरे दिन के अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी।

पहले दिन का खेल

टॉस जीत कर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था। हालाकि पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पहले दिन का पहले सेशन कुछ खास नहीं रहा। पहले दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजो नें शानदार प्रर्दशन किया था। पहले दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने 2 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया को चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया। ख्वाजा (0) पर आउट हो गए। दो के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद डेविड वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई। वॉर्नर को लंच से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर भरत के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंदों में आठ चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए थे।

पहले दिन का दूसरा सेशन रहा ऑस्ट्रेलियाई  के नाम

लंच के ठीक बाद मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया। 24.1 ओवर में लाबुशेन का विकेट गिरा था। इसके बाद भारतीय गेंदबाज पहले दिन कोई भी विकेट नहीं ले सके। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की  चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 170 रन था। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट पर 327 रन बनाए थे। टीम की ओर ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन पर नाबाद लौटे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।