India News (इंडिया न्यूज), WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्पिनर नाथन ल्योन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। नाथन का कहना है कि WTC के फाइनल में तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज होनी चाहिए। एक मुकाबले से इसका कोई रिजल्ट नहीं निकालना चाहिए। नाथन ने कहा कि एक चीज जो मैं देखना चाहूंगा कि WTC फाइनल एक टेस्ट मैच के बजाय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हो। यह थोड़ा बेहतर हो सकता है, क्योंकि आप एक सत्र में एक टेस्ट मैच हार सकते हैं। वहीं तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आपको वापसी करने की अनुमति देगी। फिर आप अपना प्रभाव दिखाओ। उन्होने आगे कहा कि आप तीन अलग-अलग देशों में यह सीरीज खेल सकते हैं।

2025 में खेला जाएगा WTC का फाइनल

स्टार स्पिनर नाथन ल्योन ने कहा कि आप एक टेस्ट में इंग्लैंड, एक ऑस्ट्रेलिया में और भारत में खेल सकते हैं। आपके पास अलग-अलग कंडीशंस होंगी। बताते चलें कि अब तक की प्वाइंट्स टेबल को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें कि, साल 2025 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के तारीख की घोषणा हो चुकी है। फाइनल मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में 11 से 15 जून 2025 तक खेला जाएगा। वहीं जरूरत पड़ने की संभावना में 16 जून को रिजर्व डे रखा गया है। ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास का तीसरा फाइनल मैच होगा और लॉर्ड्स पहली बार खिताबी भिड़ंत की मेजबानी करने वाले हैं।

Paris Paralympics 2024: भारत ने जीता 21वां पदक, सचिन सरजेराव ने रजत पदक किया अपने नाम

ऑस्ट्रेलियाई ने जीता था पिछला WTC फाइनल

गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया ने पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीता था। फाइनल में कंगारु टीम ने टीम इंडिया को हराया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले राउंड में न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था। फाइनल में भी कीवी टीम ने भारत को फाइनल में हराया था। भारतीय टीम दोनों बार WTC फाइनल में पहुंची, लेकिन दोनों बार खिताब नहीं जीत पाई।

IPL की ब्रैंड वैल्यू में आई गिरावट, 5 बार की चैंपियन Mumbai Indians सबसे कीमती टीम, जानें बाकी टीमों का हाल