इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले को दिन रह गए है। 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलीया के बीच इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेला जाएगा। लेकिन खिताबी मुकाबले के पहले एक बुरी खबर भारतीय खेमे को परेशान कर रही है। बता दे इंग्लैंड के द ओवल के मैदान पर प्रैक्टिस के दौरान सलामी बल्लेबाज ईशान किशन चोटिल हो गए हैं।

नेट्स सेशन में लगी चोट

IPL के 16 वें सीजन में शानदार प्रर्दशन करने वाले भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई। नेट्स सेशन में गेंद बल्लेबाज के दाहिने हाथ पर आकर लगी, जिसके बाद इशान काफी दर्द में थे। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को देखकर लगा कि वह आगे प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, ईशान थोड़ी देर बाद हाथ में पट्टी बांधकर फिर से बैटिंग करते दिखाई दिए, जिसके बाद पूरे भारतीय खेमे ने राहत की सांस ली।

ईशान किशन ने IPL 2023 में की शानदार प्रर्दशन

IPL 2023 में मुंबई के तरफ से खेलते हुए ईशान किशन का प्रदर्शन शानदार रहा था। ईशान ने  16 मैचों में 142 के दमदार स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए थे। सीजन में उन्होने तीन उर्धशतकीय पारी भी खेली थी।