होम / WTC Final: दिन का दूसरा सेशन रहा ऑस्ट्रेलियाई के नाम , ट्रेविस हेड लगाया शानदार अर्धशतक

WTC Final: दिन का दूसरा सेशन रहा ऑस्ट्रेलियाई के नाम , ट्रेविस हेड लगाया शानदार अर्धशतक

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 7, 2023, 8:37 pm IST

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (WTC Final) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इंग्लैड के द ओवल में आमने-सामने हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का पहले दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक तीन विकेट गंवाकर 170 रन बना लिए हैं।

ट्रेविस हेड लगाया शानदार अर्धशतक

लंच के बाद दूसरा सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन किया। ऑस्ट्रेलिया दूसरे सत्र   में 28 ओवर में 97 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट गंवाया। इस सत्र में सिर्फ लाबुशेन आउट हुए। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। ट्रेविस हेड ने 60 गेंदों पर टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक जड़ा।

 

94 रन की हुई साझेदारी 

इन दोनों ने चायकाल तक संभल कर बल्लेबाजी की है और नाबाद 94 रन की साझेदारी कर ली है। चायकाल तक हेड 60 रन और स्मिथ 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। यह ऐसा वक्त रहा जब टीम इंडिया को अश्विन की कमी खली।

मोहम्मद शमी ने झटका विकेट

25वें ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर दिया। शमी की इनस्विंग बॉल को लाबुशेन समझ नहीं सके और बॉल ने ऑफ स्टंप उड़ाते हुए गिल्लियां बिखेर दीं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।

 

लेटेस्ट खबरें

Dubai: बारिश के कारण दुबई से फ्लाइट में हुई देरी तो ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने से चुके ये दो भारतीय पहलवान-Indianews
कराची में जापानी नागरिकों को ले जा रहे वाहन पर हुआ आत्मघाती हमला, 2 लोगों की गई जान
इस तरह Mukesh Ambani ने Nita Ambani को किया था प्रपोज, ट्रैफिक के बीच में रखी थी ये शर्त -Indianews
Lok Sabha Election 2024: मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में उपद्रव, कूच बिहार में हुए पथराव-Indianews
IPL 2024: BCCI ने हार्दिक पर लगाया 12 लाख का जुर्माना, जानें वजह-Indianews
बेटी के जन्मदिन से एक दिन पहले भावुक हुई Kajol, पोस्ट में मां बनने का एक्सपीरियंस किया शेयर -Indianews
Iran-Israel War: चोट खाया ईरान दे रहा गीदड़ भभकी, इजरायली हमले के दौरान कई ड्रोन मारने का किया दावा-Indianews