India News (इंडिया न्यूज), ZIM vs IND: भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार (10 जुलाई) को हरारे में खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 23 रन जीत लिया। इससे पहले भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 67 रन बनाएं। जिसके बाद सिकंदर रजा ने यशस्वी जायसवाल को 36 रन के निजी स्कोर को आउट किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए, पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली। इस दौरान कप्तान गिल ने 66 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 रन बनाएं। इनके अलावा संजू सैमसन ने 12 रन और रिंकू सिंह ने 1 रन बनाएं। जिसकी बदौलत टीम इंडिया 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाई। वहीं जिम्बाब्वे की तरफ से वेलिंगटन मसाकाद्जा और सिकंदर रजा ने 2-2 विकेट चटकाए।
भारत की तरफ से दिए गए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत ख़राब रही। टीम ने महज 39 रन पर 5 विकेट गवां दिए। जिसके बाद डायोन मायर्स ने 65 रन और क्लाइव मदांडे ने 37 रन की पारी खेली। परंतु टीम को जीत नहीं दिला सकें। इनके अलावा जिम्बाब्वे की तरफ से वेस्ले मधेवेरे-1 रन, तदिवनाशे मारुमनी-13 रन, ब्रायन बेनेट-4 रन, जॉनथन कैपबेल-1 रन, वेलिंगटन मसाकाद्जा-18 रन बनाएं। वहीं भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट, आवेश खान ने 2 विकेट और खलील अहमद ने 1 विकेट चटकाए।
IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 183 रन का टारगेट, गिल ने खेली कप्तानी पारी
India News (इंडिया न्यूज),Kho Kho World Cup: भारत में जनवरी में आयोजित होने जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में छठ घाटों पर दिल्ली नगर निगम की और…
किसी फिल्म से कम नहीं थी Athiya Shetty और KL Rahul की लव स्टोरी, पहली…
India News (इंडिया न्यूज),Justin Trudeau VS Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी तय…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Umaria News: MP में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है,…
कौन है Elon Musk की ट्रांस बेटी? जिसने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद लिया…