India News (इंडिया न्यूज), ZIM vs IND: भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार (10 जुलाई) को हरारे में खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 23 रन जीत लिया। इससे पहले भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शुभमन ने खेली कप्तानी पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 67 रन बनाएं। जिसके बाद सिकंदर रजा ने यशस्वी जायसवाल को 36 रन के निजी स्कोर को आउट किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए, पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली। इस दौरान कप्तान गिल ने 66 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 रन बनाएं। इनके अलावा संजू सैमसन ने 12 रन और रिंकू सिंह ने 1 रन बनाएं। जिसकी बदौलत टीम इंडिया 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाई। वहीं जिम्बाब्वे की तरफ से वेलिंगटन मसाकाद्जा और सिकंदर रजा ने 2-2 विकेट चटकाए।
गेंदबाजों ने बरपाया कहर
भारत की तरफ से दिए गए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत ख़राब रही। टीम ने महज 39 रन पर 5 विकेट गवां दिए। जिसके बाद डायोन मायर्स ने 65 रन और क्लाइव मदांडे ने 37 रन की पारी खेली। परंतु टीम को जीत नहीं दिला सकें। इनके अलावा जिम्बाब्वे की तरफ से वेस्ले मधेवेरे-1 रन, तदिवनाशे मारुमनी-13 रन, ब्रायन बेनेट-4 रन, जॉनथन कैपबेल-1 रन, वेलिंगटन मसाकाद्जा-18 रन बनाएं। वहीं भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट, आवेश खान ने 2 विकेट और खलील अहमद ने 1 विकेट चटकाए।
IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 183 रन का टारगेट, गिल ने खेली कप्तानी पारी