<
Categories: बिहार

Upendra Kushwaha: पार्टी में ‘फूट’ की खबरों के बीच कुशवाहा ने पलटी बाजी, रातों-रात बदल दिया बिहार प्रदेश अध्यक्ष! जानें किसे मिली कौन सी कमान

उपेंद्र कुशवाहा ने आलोक सिंह को नेशनल लोक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. पार्टी में फूट की अफवाहों पर उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा? संगठन मजबूती के लिए इन नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी दी.

नेशनल लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए दिनारा के विधायक आलोक कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. पार्टी नेतृत्व ने इसे संगठन को मज़बूत करने की दिशा में एक अहम कदम बताया है. पटना में प्रेस से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने घोषणा की कि विधानसभा सदस्य आलोक कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है. प्रशांत पंकज और सुभाष चंद्रवंशी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, और वे आलोक कुमार सिंह की मदद करेंगे. इन नियुक्तियों के अलावा, हिमांशु पटेल को प्रधान महासचिव की ज़िम्मेदारी दी गई है और मदन चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (संगठन) नियुक्त किया गया है.

पार्टी में फूट की बात पर नए प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?

नेशनल लोक मोर्चा में फूट की अफवाहों पर प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने साफ कहा कि पार्टी में सब ठीक है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पार्टी को हर हाल में आगे बढ़ना है. पार्टी के अंदर कोई असंतोष नहीं है. सब ठीक है. कोई दिक्कत नहीं है. अफवाहों पर ध्यान न दें. 

आलोक सिंह पूर्व मंत्री संतोष सिंह के भाई हैं

आलोक कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की काफी चर्चा हो रही है. खास बात यह है कि उनके भाई संतोष सिंह बीजेपी के MLC हैं और नीतीश कुमार की पिछली कैबिनेट में श्रम संसाधन मंत्री थे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा ने आलोक कुमार सिंह को उनके संगठनात्मक अनुभव और ज़मीनी स्तर पर मज़बूत पकड़ को देखते हुए यह ज़िम्मेदारी दी है. नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद आलोक सिंह ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों को हर नागरिक तक पहुंचाने और बूथ स्तर पर संगठन को मज़बूत करने की पूरी कोशिश करेंगे. 

विशेष सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा

कुशवाहा ने कहा कि यह टीम आगे चलकर राज्य इकाई के जिला अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों का गठन करेगी. पार्टी को मजबूत करने के लिए एक विशेष सदस्यता अभियान की भी घोषणा की गई. उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय इकाई का गठन जल्द ही किया जाएगा. उन्होंने साफ किया कि संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने पर ध्यान दिया जाएगा.

असंतोष के सवाल पर कुशवाहा ने क्या कहा?

पार्टी के अंदर असंतोष की चर्चाओं के बारे में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह ऐसी बातें सिर्फ मीडिया से सुन रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि पार्टी के अंदर कोई मतभेद नहीं है. विधायी दल की बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई बैठक तय नहीं है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा संगठन को फिर से बनाने और सक्रिय राजनीतिक भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं.

Shivani Singh

नमस्ते, मैं हूँ शिवानी सिंह. पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के सफर में हूं और वर्तमान में 'इंडिया न्यूज़' में सब-एडिटर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रही हूं. मेरा मानना है कि हर खबर के पीछे एक कहानी होती है और उसे सही ढंग से कहना ही एक पत्रकार की असली जीत है. chakdecricket, Bihari News, 'InKhabar' जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में सब-एडिटर और एंकर की भूमिका निभाने के बाद, अब मैं अपनी लेखनी के जरिए आप तक पॉलिटिक्स, क्रिकेट और बॉलीवुड की बड़ी खबरों को डिकोड करती हूं. मेरा उद्देश्य जटिल से जटिल मुद्दे को भी सहज और सरल भाषा में आप तक पहुंचाना है.

Share
Published by
Shivani Singh

Recent Posts

लाख कोशिशों के बाद भी वायरल नहीं हो रही हैं इंस्टाग्राम की रील्स? यह स्टेप्स फॉलो कर चुटकियों में वायरल करें कंटेंट

रील वायरल नहीं होने से फॉलोवर्स की संख्या भी नहीं बढ़ती है. अगर आप भी…

Last Updated: January 30, 2026 19:35:34 IST

केवल आप ही नहीं आपके नाम पर दूसरे लोग भी चला रहे हैं सिम, पता लगाकर 2 मिनट में ऐसे करें ब्लॉक

आपको यह जान लेना चाहिए कि आपके नाम और आईडी पर और कितने सिम एक्टिव…

Last Updated: January 30, 2026 19:34:43 IST

कैदी संग रील बनाती पकड़ी गई गर्लफ्रेंड, जेल के नियमों पर उठे सवाल, जानिए मोबाइल मिलने पर क्या होती है सजा?

Raipur Central Jail: रायपुर सेंट्रल जेल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया…

Last Updated: January 30, 2026 19:06:57 IST

Why People Stay Single: मजबूरी या समझदारी..! सिंगल रहना क्यों पसंद कर रहे लोग? चौंका देंगी ये 7 खास वजहें

Why People Stay Single: आज के लोगों में सिंगल रहने का खूब ट्रेंड है. हालांकि,…

Last Updated: January 30, 2026 18:49:33 IST