Sirmour Bus Accident: एक प्राइवेट बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. सिरमौर की डीसी प्रियंका ने इसकी पुष्टि की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बस के फिसलने की वजह से हुआ. बस में 40 से ज़्यादा यात्री सवार थे.
Himachal sirmour haripurdhar private Bus Accident
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हरिपुरधार बस दुर्घटना पर दुख जताया. उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने और घायलों के उचित इलाज को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. CM ने कहा कि मैं भगवान से दिवंगत आत्माओं की शांति और मृतकों के परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.
बस पूरी तरह से नष्ट हो गई थी, छत चेसिस से अलग हो गई थी. हादसे के बाद बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. बस पूरी तरह से टूट-फूट गई थी. बस की छत चेसिस से अलग हो गई थी. बस के दोनों पिछले पहिये भी निकलकर कुछ दूरी पर गिर गए थे. बस की छत भी पूरी तरह से टूट गई थी. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मची हुई थी. नाहन से हरिपुरधार अस्पताल में एक मेडिकल टीम भी भेजी गई है. सिरमौर की डीसी प्रियंका ने बताया कि बस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बस में 40 से ज़्यादा यात्री थे. नाहन से हरिपुरधार अस्पताल के लिए एक मेडिकल टीम भी भेजी गई है. वह खुद और SP भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
SHO संगराह प्रीतम ने बताया कि कुछ लोग घायल लोगों को दुर्घटनास्थल से अपनी प्राइवेट गाड़ियों से अस्पताल ले गए. कुछ घायलों को हरिपुरधार, राजगढ़ और नाहन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों की सही संख्या अभी पता नहीं चली है.
Today panchang 10 January 2026: आज 10 जनवरी 2026, शनिवार का दिन हिंदू पंचांग के…
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ…
Aaj ka Weather Forecast 10 January 2026: ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से उत्तर…
पूर्व रणजी क्रिकेट खिलाड़ी के. लालरेमरुआता का अचानक निधन हो गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस…
Somnath Swabhiman Parv: पीएम मोदी 10 और 11 जनवरी 2026 को दो दिवसीय गुजरात दौरे…
वूमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू कर रही लॉरेन बेल के चर्चे हर तरफ हो रहे…