Meenakshi Sharma: ‘2 मिनट में निपटा दूंगी…’ कौन है यूपी की ‘धुरंधर’ मीनाक्षी शर्मा, जिसके कारनामों ने उड़ाई यूपी पुलिस की नींद

UP Lady Constable Meenakshi Sharma: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा देशभर में चर्चा में हैं. वह SI अरुण कुमार की 'मौत' मामले में आरोपी हैं. 'दो मिनट में निपटा दूंगी'. उनका यह डायलॉग भी चर्चा में है.

UP Lady Constable Meenakshi Sharma: रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘धरंधुर‘ पिछले सप्ताह ही रिलीज हुई है. यह फिल्म सिनेमा के पर्दे पर धूम मचा रही है. ‘धुरंधर’ शब्द सकारात्मक रूम में लिया जाता है. फिल्म से इतर उत्तर प्रदेश की महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा इन दिनों चर्चा में हैं. ‘धुरंधरफिल्म रिलीज होने के साथ ही इनका कारनामा भी रिलीज हो गया. यह अपने नकारात्मक कृत्यों के चलते ‘धुरंधर’ हैं. यह भी महज इत्तेफाक है कि मीनाक्षी का कारनामा सामने आने के साथ ही ‘धुरंधर’  फिल्म रिलीज हुई. उत्तर प्रदेश के उरई के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की ‘मौत’ को लेकर हत्यारोपित महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई हैं. पुलिस जांच में उनके रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को लेकर रोजाना कोई-ना-कोई चौंकाने वाला खुलासे हो रहा है. 

कौन हैं मीनाक्षी शर्मा

कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की ‘मौत’ मामले में हत्यारोपित मीनाक्षी शर्मा 2019 बैच की महिला सिपाही हैं. वह जालौन के उरई में बतौर महिला सिपाही तैनात हैं. नवंबर, 2023 में सिपाही मीनाक्षी शर्मा की बहेड़ी कोतवाली में तैनाती हुई थी. उसने जल्द ही अपनी पहुंच आला अधिकारियों तक बना ली थी. अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए मीनाक्षी शर्मा ने सिर्फ 3 महीने के भीतर ही अपना ट्रांसफर करा लिया था. 3 महीने से भी कम का कार्यकाल भी काफी विवादों में रहा. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 6 सितंबर 2022 को बहेड़ी थाने में गोली चली थी. इस मामले में जांच भी की गई. हुआ यूं कि मीनाक्षी शर्मा की तैनाती से पहले ही दूसरी महिला सिपाही अंशुल के चलते 2 सिपाही भिड़ गए. इसके बाद विवाद बढ़ गया और थाना परिसर के अंदर गोलियां चल गईं. बताया जाता है कि इस मामले में तत्कालीन एसएसपी ने 2 इंस्पेक्टर समेत तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया, लेकिन जांच में मीनाक्षी शर्मा की कोई सीधी संलिप्तता नहीं पाई गई थी, लेकिन कहा जाता है कि संभवतया मीनाक्षी शर्मा की भूमिका भी इस गोलीकांड में थी.

पुलिस अधिकारियों को भी फंसाया था जाल में

जांच के दौरान जो खुलासे हो रहे हैं वह हैरान कर देने वाले हैं. जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, मीनाक्षी शर्मा शातिर किस्म की महिला सिपाही है. उसका मकसद कानून के दायरे में ही रहकर ‘अपराध’ को अंजाम देना था. वह वसूली भी करती थी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों, दारोगाओं और सिपाहियों तक को मीनाक्षी अपने ‘हुस्न‘ के जाल में फंसाती थी. इसके बाद उन्हें ब्लैक मेल करती थी, हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया तो यहां तक जाता है कि बरेली जिले में तो मीनाक्षी शर्मा की वजह से सिपाहियों के बीच थाने में ही फायरिंग हो गई थी. यह भी आरोप है कि मीनाक्षी ब्लैक मेल करके पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों से वसूली करती थी.

सीनियर्स पर भी चलाती थी हुक्म

यह भी आरोप है कि मीनाक्षी विभिन्न थानों में तैनाती के दौरान कई थानाध्यक्ष और दारोगाओं को ब्लैकमेल कर चुकी हैं. इतना ही नहीं उसके कई दारोगा और सिपाहियों से संबंध भी उजागर हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि ब्लैकमेलिंग और अपने उच्च अधिकारियों से संबंध के चलते वह सबके बाद बदतमीजी से भी पेश आती थी. वह चाहे जूनियर हो या फिर सीनियर. अपने समकक्ष को तो वह कुछ समझती ही नहीं थी.

हाई फाई लाइफस्टाइल फिर भी अकेले रहना था पसंद

मीनाक्षी कहने को यूपी पुलिस में महिला सिपाही के पद पर तैनात थी, लेकिन उसका रहन-सहन पद के अनुरूप बिल्कुल नहीं था. उसकी स्टाइल हाईफाई थी. मीनाक्षी को अकेले में रहना पसंद था. सबसे बड़ी बात यह है कि वह महिला सिपाहियों के साथ अधिक मेलजोल नहीं रखती थी. इतनी ही नहीं वह थाने में कम ही बात करती थी. जब भी बोलने का मौका मिलता या जरूरत पड़ती तो वह कड़क अंदाज में ही लोगों से पेश आती थी. वह ज्यादातर समय तो धमकी भरे अंदाज में ही बात करती थी.

सरकारी आवास में सुविधाएं हाईफाई

सूत्रों के मुताबिक, मीनाक्षी शर्मा ने सरकारी आवास में ही सभी जरूरी और महंगे संसाधन जुटाए थे. आवास कहीं से भी महिला सिपाही का नहीं लगता था. आवास पर शानदार और महंगा एसी लगा था और वह आईफोन का ही इस्तेमाल करती थी. यह भी बताया जा रहा है कि दिसंबर, 2025 की शुरुआत में ही उसने 3 लाख रुपये का महंगा नेकलेस खरीदा था. फिलहाल वह हत्या के आरोप में जेल में बंद है और महंगे मोबाइल और ब्रांडेड कपड़ों की शौकीन मीनाक्षी की रातें जेल में बीत रही हैं.

क्यों आई विवादों में?

मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के अहमदपुर उर्फ दांदूपुर गांव की रहने मीनाक्षी शर्मा बचपन से ही बेहद तेज तर्रार थी. स्कूल में पढ़ाई के दौरान भी मीनाक्षी शातिर दिमाग चलाती थी. कुल मिलाकर वह शुरू से ही काफी तेज और चालाक थी. बताया जा रहा है कि उसकी हरकतों की वजह से ही गांव के लोग भी उससे डरते थे. वह वर्ष 2018 में यूपी पुलिस में भर्ती हुई थी. इसके बाद से वह लगातार कोई-ना-कोई कारनामे कर रही है. वर्ष में 2023 में मीनाक्षी का ट्रांसफर बरेली से जालौन कर दिया गया. यहां पर उसकी तैनाती जालौन की कोंच कोतवाली में हुई. इस दौरान वहां पर थाना प्रभारी अरुण राय थे. मीनाक्षी ने यहां आते ही अपना खेल खेला और वह अरुण राय के बेहद करीब आ गई.

अरुण राय से नजदीकी ने बना दिया ‘दबंग’

अरुण राय से नजदीकी बढ़ी तो मीनाक्षी ने सारे नियम कायदे तोड़ने शुरू कर दिए. यहां तक कि वह थाने में बिना वर्दी के भी आने लगी. इसका फैसला भी मीनाक्षी करने लगी कि थाने में किसकी ड्यूटी-शिफ्ट कब लगेगी. जूनियर कर्मचारी भी मीनाक्षी की हरकत से परेशान थे, लेकिन आलाधिकारियों का हाथ था तो कुछ कह भी नहीं पाते थे. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को मिली तो मीनाक्षी को हटाकर से डायल-112 में तैनात कर दिया गया. वहीं, अरुण राय को पूरी कोतवाली का चार्ज दे दिया गया. दूर होने के बावजूद अरुण राय और मीनाक्षी मिलते रहे और अपने संबंधों को इस्तेमाल भी वह करती रही.

खुद को मारी अरुण राय ने गोली

जालौन के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण की 5 दिसंबर, 2025 की रात को करीब 9 बजे मौत हो गई. आरोप है कि अरुण राय ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारी. इसके बाद उनकी मौत हो गई. अरुण राय के गोली मारते ही मीनाक्षी सरकारी आवास से चीखती-चिल्लाती बाहर निकली. मजबूरी में ही सही मीनाक्षी ने ही इस पूरी घटना के बारे में पुलिस को. हैरत की बात यह है कि जानकारी मुहैया कराने के बाद मीनाक्षी अचानक गायब हो गई. इसके बाद पुलिस को उस पर शक हो गया. वहीं, सनसनीखेज घटना को लेकर दिवंगत इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की पत्नी माया राय आगे आईं. उन्होंने महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद मीनाक्षी को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया है. पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने एसआईटी टीम का गठन किया है। तीन सदस्यीय टीम मौत की गुत्थी सुलझाने में मदद करेगी. फोरेंसिक टीम भी हर एंगल से अपनी जांच कर रही है. एक सवाल जो सबको परेशान कर रहा है. वह यह कि अरुण राय ने खुद को गोली मारी तो सीने पर पिस्टल क्यों रखी थी? गोली मारने के बाद कोई क्यों सीने पर और सलीके से पिस्टल रखेगा. 

दबंगई ऐसी नहीं देखी होगी

उच्च अधिकारियों से करीबी और संपर्क ने मीनाक्षी शर्मा को ‘दबंग’ बना दिया था. कोतवाली प्रभारी हों या फिर दारोगा, उसकी नजर में कोई ‘औकात’ नहीं रखता था. महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा बोलना ही आदेश माना जाता था. जो उसका कहना नहीं मानता था उसकी खैर नहीं होती थी. वह चुटकी बजाते हुए जवाब देती थी- ‘तुम मुझे जानते नहीं हो दो मिनट में निपटा दूंगी…’ यह फिल्मी डायलॉग भले ही लगे, लेकिन मीनाक्षी शर्मा का यही अंदाज था. बताया जा रहा है कि एसआइटी की जांच में कई और खुलासे हो सकते हैं. इसके साथ ही इसमें कई दिग्गज आलाधिकारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं.

2024 से ही अरुण राय के संपर्क में थीं मीनाक्षी

उधर, सूत्रों के मुताबिक, यह जगजाहिर हो गया था कि बरेली में तैनानी के दौरान एसएचओ अरुण राय और सिपाही मीनाक्षी शर्मा के बीच काफी नजदीकी थी. बताया जा रहा है कि साल 2024 से ही मीनाक्षी और इंस्पेक्टर अरुण राय के बीच करीबियां थीं. जब से उसका बरेली से जालौन यहां ट्रांसफर हुआ था, तभी से ही वह अरुण राय के संपर्क में थी.

जेल जाने के दौरान भी नहीं पड़े तेवर ढीले

बताया जा रहा है कि अरुण राय मौत मामले में गिरफ्तारी के बाद भी मीनाक्षी की अकड़ कायम है. जेल ले जाने के दौरान एक महिला कांस्टेबल ने जब कहा-सीधे चलो, तो इसके जवाब में झिड़कते हुए मीनाक्षी से कहा था कि मुंह तोड़ दूंगी. वहीं गिरफ्तारी के बाद से कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत के बाद सिपाही मीनाक्षी शर्मा के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

पिता और भाई से भी हो सकती है पूछताछ

बताया जा रहा है कि मीनाक्षी शर्मा के कृत्यों और दबंगई से पिता और भाई दोनों वाकिफ थे, लेकिन उन्होंने समझाने के बजाय उसका साथ दिया. बताया जा रहा है कि एसआईटी अब पिता और भाई से भी पूछताछ करेगी. यह भी जानकारी सामने आई है कि जब पीलीभीत में तैनाती के दौरान मीनाक्षी ने सिपाही मोहित खोखर को प्रेम जाल में फंसाया तो उसकी कुछ रिकार्डिंग भी कर ली थी. इसके मकसद ब्लैकमेलिंग था. इसके बाद उसके पिता व भाई ने मोहित को ब्लैकमेल करते 25 लाख की मांग की थी. इसकी शिकायत भी हुई, लेकिन मीनाक्षी के दबाव में मामला रफा-दफा कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:  Rehman Dakait कौन था, जिसने अपनी ही मां की हत्या कर पंखे पर लटका दिया था शव, पाकिस्तान की PM रही बेनजीर से भी था रिश्ता!

JP YADAV

जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं.कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. सामाजिक मुद्दों पर 'रेडी स्टडी गो' नाटक हाल ही में प्रकाशित हुआ है. टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है. वर्तमान में indianews.in में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत हैं.

Recent Posts

कराची मॉल अग्निकांड: एक ही दुकान से 30 शव बरामद, मौंत का आंकड़ा 60 के पार

Karachi mall fire: कराची के भीषण आग में अब तक 61 शवों को बरामद किया…

Last Updated: January 22, 2026 08:29:16 IST

EPFO 3.0 Update: ईपीएफ से पैसा निकालना होगा अब और भी आसान, AI समेत होने जा रहे कई बदलाव?

EPFO 3.0 Update: एम्प्लॉइज़ प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइज़ेशन (EPFO) प्रोविडेंट फंड सिस्टम में बड़े सुधारों की…

Last Updated: January 22, 2026 08:13:47 IST

Placement: 2.44 करोड़ सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो यहां से करें पढ़ाई, लाइफ हो जाएगी सेट

IIT Placement: हर साल जेईई पास करने वाले छात्रों के सामने सही आईआईटी चुनने की…

Last Updated: January 22, 2026 08:08:52 IST

क्या आपकी नींद भी आधीरात को टूटती है, 60 साल के बाद जल्दी उठना बेहतर है या ज्यादा देर तक सोना?

healthy Lifestyle: जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है. हमारे सोने के पैटर्न में काफी बदलाव आता…

Last Updated: January 22, 2026 07:42:06 IST

दावोस में ट्रंप का बड़ा बयान: PM मोदी के लिए सम्मान, जल्द होगी शानदार ट्रेड डील

Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा प्रधानमंत्री मोदी शानदार व्यकित हैं और में अच्छे…

Last Updated: January 22, 2026 07:22:10 IST

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, आज बढ़ेगा खर्च या कम होगी टेंशन?

सुबह 6 बजे, नेशनल ऑयल कंपनियाँ (OMCs) अपडेटेड कीमतों की घोषणा करती हैं. ये कीमतें…

Last Updated: January 22, 2026 06:03:12 IST