BSNL Samman Plan: BSNL अक्सर यूजर्स के लिए सस्ते और नए प्लान लॉन्च करती है, उन्हीं प्लान में से एक है सम्मान प्लान जिसमें वह सीनियर सिटिजन को ये खास सुविधाएं देगी.
BSNL Senior Citizen Plan
इस प्लान की कीमत ₹1812 रखी गई है और इसे रिचार्ज करने पर यूजर को पूरा 1 साल (365 दिन) की वैलिडिटी मिलती है. यह उन बुजुर्गों के लिए बेहद सुविधाजनक है जो बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं.
BSNL का यह प्लान केवल सस्ता ही नहीं बल्कि फीचर्स में भी बेहद उपयोगी है. प्लान में मिलने वाले मुख्य लाभ इस प्रकार हैं:
इन सुविधाओं के साथ, बुजुर्ग ग्राहक अपने मोबाइल का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं और किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं करेंगे.
यह प्लान लिमिटेड टाइम ऑफर है और इसे 18 नवंबर 2025 तक ही रिचार्ज किया जा सकता है, इस दौरान नए यूजर्स को BSNL की तरफ से फ्री सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसके साथ ही, BSNL ने अपने 1 रुपये वाले ऑफर को जारी रखा है. इस ऑफर के तहत नए यूजर्स को फ्री 4G सिम के साथ एक महीने की फ्री मोबाइल सर्विस दी जा रही है.
इस 30-दिन के फ्री ऑफर में यूजर्स को मिलने वाली सुविधाएं हैं:
इस तरह, नए यूजर्स BSNL के अपग्रेड किए गए 4G नेटवर्क का अनुभव मुफ्त में ले सकते हैं और बाद में इसे जारी रखने का फैसला कर सकते हैं.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…