AI ने न सिर्फ काम को आसान बनाया है, बल्कि क्रिएटिविटी, एजुकेशन, स्पेश और डेली लाइफस्टाइल के आदतों में भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है.
AI Model
AI: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए साल 2025 को खास कर याद किया जाएगा. इस समय AI अपने दायरे से बाहर निकल कर बहुत बड़े क्षेत्र में अपने आप को विस्तार किया है. यह न सिर्फ काम को आसान बनाया है, बल्कि क्रिएटिविटी, एजुकेशन, स्पेश और डेली लाइफस्टाइल के आदतों में भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराया है. डीपसीक-R1 से लेकर वायरल गिबली आर्ट स्टाइल तक AI ने अपने आप को इतना प्रूफ कर दिया है कि ऐसा माना जाने लगा है कि आने वाले भविष्य में AI एक दुनिया की दिशा तय करेगा. तो चलिए जानते हैं, वो 5 बड़ी तकनीक सफलताएं जिन्होंने साल 2025 में AI की दुनिया को बदल दिया है.
यह कम सुविधाओं में ज्यादा पावर का AI मॉडल है. इसको 2025 के शुरुआती दौर में लॉच किया गया. इसने यह साबित कर दिया कि कम लागत और कम सुविधाओं में भी Google और Open AI जैसे बड़े से बड़े प्लेयर को भी चुनौती दी जा सकती है.
2025 के मार्च महिने में सोशल मीडिया पर Ghibli आर्ट काफी तेजी से वायरल हुआ. जिसने AI फोटो की कला को नए स्तर पर पहुंचाया. इसने AI क्रिएटिविट को एक नया रुप दिया, जहां ChatGPT के यूजर्स की संख्या में भारी वृद्धी देखी गई.
IMO 2025 यानी International Mathematical Olympiad में AI ने यह साबित कि दिया की यह सिर्फ टेक इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बड़े प्रतियोगिताओं में बहुत सक्षम है. इसने हाई लेवल के मैथेमेटिकल चैलेंजेज को भी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ स्विकार किया.
2025 में कई AI कंपनियों ने AI एजेंट, LLM-पावर्ड ऑटोनॉमस सिस्टम पर आधारित ब्राउजर, शॉपिंग टूल और दूसरे प्रोडक्ट लॉन्च किए, जो अपने आप काम पूरा करने में सक्षम थे. यहां AI एजेंट्स सेफली तरीके से बाहरी डेटा स्रोतों से जुड़ सकते हैं और सही कार्रवाई कर सकते हैं.
AI स्टार्टअप Starcloud ने दिसंबर 2025 में घोषणा की कि उसने कम पृथ्वी की कक्षा में एक सैटेलाइट पर GPU का उपयोग करके पहले जेनरेटिव AI मॉडल को प्रशिक्षित करने में सफलता पाई है.
ICC T20 WC 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच…
Oral Hygiene Tips: हर कोई स्वस्थ दांत चाहता है, और इसे पाने में ब्रशिंग सबसे जरूरी…
Bihar VIP Security: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नितिन नबीन सहित…
Mumbai Juhu Chaupati Video: मुंबई की जुहू चौपाटी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल…
Abhimanyu easwaran Run out: रणजी ट्रॉफी में बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन अजीब तरीके से…
Oscar Nomination 2026: ऑस्कर 2026 से भारत को बहुत उम्मीदें थीं. आज यानी 22 जनवरी…