Tata Punch Facelift Launch: टाटा पंच ने मार्केट में आने से पहले ही मचाई धूम, लोगों की एक्साइटमेंट है हाई

Tata Punch Facelift Launch: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) 13 जनवरी को भारत में टाटा पंच फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने वेरिएंट, फीचर्स और कलर ऑप्शन की डिटेल्स शेयर की हैं.

Tata Punch Facelift Launch: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) 13 जनवरी को भारत में टाटा पंच फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने वेरिएंट, फीचर्स और कलर ऑप्शन की डिटेल्स शेयर की हैं. कंपनी ने फीचर्स को छह वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, प्योर+, एडवेंचर, अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड+ S में सावधानी से बांटा है. यहां बताया गया है कि हर वर्जन में क्या मिलताऔर यह किस तरह के खरीदार के लिए सही है.

इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड हैं, जो इस मार्केट सेगमेंट में एक बड़ी बात है. आपको LED हेडलैंप, ESP, इको और सिटी ड्राइव मोड, रिमोट कीलेस एंट्री और iTPMS भी मिलते हैं. अगर आप मुख्य रूप से सेफ्टी और रोज़ाना इस्तेमाल के लिए पंच खरीद रहे हैं और स्क्रीन और टेक के बारे में ज़्यादा परवाह नहीं करते हैं, तो यह वेरिएंट ज़रूरी चीज़ों को कवर करता है.

प्योर वेरिएंट में फीचर्स बेहतरीन

प्योर वेरिएंट में ऐसे कम्फर्ट फीचर्स जोड़े गए हैं जिनकी उम्मीद ज़्यादातर खरीदार आज करते हैं. इसमें रियर AC वेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और एक सेंट्रल आर्मरेस्ट मिलता है. आपको रियर डिफॉगर और डे-नाइट IRVM भी मिलता है. यह ट्रिम उन खरीदारों के लिए है जो ज्यादा महंगे वेरिएंट में जाए बिना एक सिंपल, आरामदायक कार चाहते हैं.

यहीं से पंच फेसलिफ्ट सही मायने में मॉडर्न लगने लगती है. Pure+ में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें HD रिवर्स कैमरा भी है, साथ ही क्रूज़ कंट्रोल, एक USB टाइप-C फास्ट चार्जर और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी है. कई खरीदारों के लिए, यह लाइन-अप में सबसे बैलेंस्ड वेरिएंट हो सकता है.

एडवेंचर में है अच्छी तकनीक

एडवेंचर वेरिएंट में टाटा ने सच में टेक्नोलॉजी की भरमार कर दी है. इसमें ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वाइपर और वॉशर, ऑटोमैटिक हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर मिलते हैं. व्हील्स 15-इंच के स्टाइल्ड यूनिट हैं. अगर आप शहर में बहुत ज़्यादा ड्राइव करते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा सुविधा चाहते हैं, तो यह ट्रिम आपके लिए सही है.

अकम्प्लिश्ड

अकम्प्लिश्ड वेरिएंट के साथ पंच ज्यादा प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखती है. आपको LED DRLs, LED टेललैंप और 16-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. इंफोटेनमेंट स्क्रीन 10.25 इंच की हो जाती है. सीटों को एक्सटेंडेड थाई सपोर्ट मिलता है और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम टच-बेस्ड सेटअप में बदल जाता है. यह वेरिएंट साफ तौर पर उन खरीदारों के लिए है जो प्रीमियम हैचबैक से अपग्रेड कर रहे हैं.

Accomplished+ S

यह फुली लोडेड वर्जन है. Accomplished+ S में कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED फॉग लैंप, वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM और iRA कनेक्टेड कार टेक मिलते हैं. अगर आप Tata Punch में मिलने वाले सभी फीचर्स चाहते हैं, तो यह वही है.

जबरदस्त कलर ऑप्शन और पावरट्रेन

Punch फेसलिफ्ट छह रंगों में बेची जाएगी. कूर्ग क्लाउड, प्रिस्टिन व्हाइट, डेटोना ग्रे, बंगाल रूज, कैरामेल और साइंटिफिक शामिल हैं. इनमें से कुछ शेड्स हाल ही में लॉन्च हुई Tata Sierra से लिए गए हैं. इंजन के मामले में चीजें वैसी ही रहने की उम्मीद है. Punch फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन जारी रहने की संभावना है जो 88PS और 115Nm का पावर देता है.

इसमें ग्राहकों के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑप्शन प्रदान किए गए हैं. CNG वर्जन, 73PS और 103Nm के साथ, भी जारी रहना चाहिए. एक टर्बो-पेट्रोल ऑप्शन की भी उम्मीद है, जिसे शायद Tata Nexon से लिया जाएगा. इसका मतलब होगा 1.2-लीटर टर्बो इंजन जो 120PS और 170Nm का पावर देगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.

अनुमानित कीमत और प्रतिद्वंद्वी

मौजूदा Punch की कीमत 5.50 लाख रुपये से 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. फेसलिफ्टेड वर्जन की कीमत थोड़ी ज़्यादा होने की उम्मीद है, लगभग 5.75 लाख रुपये से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच. बाजार में, Tata Punch फेसलिफ्ट सीधे Hyundai Exter को टक्कर देगी. यह कीमत के मामले में Maruti Suzuki Swift जैसी प्रीमियम हैचबैक के साथ भी मुकाबला करेगी.

Pushpendra Trivedi

मैं इंडिया न्यूज में सीनियर सब एडिटर की पोस्ट पर हूं. मैं यहां पर धर्म, लाइफस्टाइल, मनोरंजन, नेशनल, टेक एंड ऑटो और वायरल खबरों को एडिट करता हूं. मुझे पत्रकारिता और कंटेंट की फील्ड में 6 साल से ज्यादा का अनुभव है.

Recent Posts

क्रिकेट का कप्तान, सत्ता का खिलाड़ी… सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने से लेकर PM बनने तक, फिल्मी है इमरान खान की स्टोरी

Imran Khan Story: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की जिंदगी विवादों से भरी रही.…

Last Updated: January 12, 2026 11:34:03 IST

Odisha में बड़ा विमान हादसा, घने जंगलों में गिरा नौ-सीटर प्लेन, मची चीख-पुकार; जांच में जुटी एजेंसियां!

IndiaOne Air Odisha Plane Crash: ओडिशा (Odisha) में एक बड़ा हादसा टल गया, जब राउरकेला…

Last Updated: January 12, 2026 01:43:54 IST

अलविदा ‘इंडियन आइडल’ प्रशांत तामांग: दुबई में आखिरी परफॉरमेंस के बाद थम गईं सुरों की धड़कनें

'इंडियन आइडल' विजेता प्रशांत तामांग का 43 की उम्र में Cardiac Arrest से निधन हो…

Last Updated: January 12, 2026 11:27:35 IST

REET 2026 Admit Card Today: रीट परीक्षा एडमिट कार्ड rssb.rajasthan.gov.in पर आज, डाउनलोड करने का ये है Direct Link

REET 2026 Admit Card Today: रीट परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी किया जा सकता…

Last Updated: January 12, 2026 11:28:18 IST

साक्षी तंवर: टीवी की संस्कारी ‘बहू’ से लेकर असल जिंदगी की ‘सुपरमॉम’ तक का सफर

साक्षी तंवर ने 'पार्वती' बनकर घर-घर में पहचान बनाई, लेकिन असल जिंदगी में वे Independent…

Last Updated: January 12, 2026 10:51:01 IST

Mastiverse इवेंट में बिखेरा Kapil Sharma और Aditi Rao ने रॉयल लुक, ग्रेस से बटोरीं सारी सुर्खियां!

Kapil Sharma-Aditi Rao Mastiverse Event Look: मास्तिवेर्स इवेंट में कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) और…

Last Updated: January 12, 2026 01:33:58 IST