होम / Internet Banking को सिक्योर बनाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके!

Internet Banking को सिक्योर बनाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके!

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : February 20, 2023, 5:10 pm IST

Protect Internet Banking: आज के दौर में सब कुछ बड़ी तेजी के साथ बदल रहा है। लोगों के काम करने के तरीकों से लेकर कई चीजों में बदलाव देखने को मिले हैं। यह सब बदलाव बदलती तकनीक के चलते देखने को मिल रहे हैं। आप बैंकिंग क्षेत्र का ही उदाहरण ले लीजिए। पहले बैंक के सभी काम अधिकतर मैनुअली हुआ करते थे। मगर अब इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लोग अपने काफी काम निपटा लेते हैं। अगर आप भी इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे सिक्योर रखें। वरना आपकी मेहनत की कमाई जालसाज चुटकियों में खाली कर सकते हैं। तो आइए आज आपको इंटरनेट बैंकिंग सिक्योर करने के कुछ टिप्स बताते हैं।

इन बातों का रखें खास ध्यान-

नंबर 1

अगर अपने नेट बैंकिंग को आप सिक्योर करना चाहते हैं, तो अपने लॉगिन पासवर्ड को आप मजबूत कर लीजिए। कभी भी जन्मतिथि या नंबर को अपना पासवर्ड न बनाएं। अपना पासवर्ड हमेशा ‘HJDL#!92748S&$*#9’ इस तरह का रखें।

नंबर 2

कभी भी किसी लॉटरी या लुभावने वाले ऑफर्स पर क्लिक न करें, जो आपके नेट बैंकिंग को लॉगिन करने को कहें। ऐसे ऑफर्स आपको लालच देकर नकली ऑफर्स में फंसा लेते हैं और आपको चूना लगा देते हैं। इसलिए इन ऑफर्स से हमेशा बचकर रहें।

नंबर 3

इसके अलावा काफी लोगों की किसी वेबसाइट या एप से ऑनलाइन शॉपिंग करने की आदत होती है। जिसके चलते वह वहां अपनी नेट बैंकिंग ID और पासवर्ड सेव कर देते हैं। ताकि फिर से नेट बैंकिंग की डिटेल्स न डालनी पड़े। मगर कभी भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा शॉपिंग करने से पहले नेट बैंकिंग ID और पासवर्ड डालें। किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या एप पर इसे कभी सेव न करें।

नंबर 4

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कभी किसी अन्य सिस्टम या लेपटॉप पर लॉगिन न करें। इनमें ऑफिस का सिस्टम, साइबर कैफे या दोस्त का लैपटॉप या मोबाइल आदि शामिल हैं। सिक्योर नेट बैंकिंग के लिए हमेशा अपने मोबाइल या सिस्टम से ही लॉगिन करें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

DC vs GT : ऋषभ पंत ने खेली तुफानी पारी, गुजरात टाइटंस का सामने रखा 225 रन का लक्ष्य-Indianews
Exercise करते वक्त आपको भी होता है सिरदर्द, यहां जानिए इससे वजह और बचाव के तरीके-Indianews
Summer Face Pack: गर्मी में त्वचा को ठंडक और हाइड्रेट रखने के लिए इन फेस पैक्स का करें इस्तेमाल -Indianews
Lok Sabha Election 2024: क्या पीएम मोदी का मंगलसूत्र वाला बयान गेमचेंजर साबित होगा? जानें जनता की राय-Indianews
Ravi Water Treaty: आखिरकार पाकिस्तान ने माना सच, इस चीज पर माना भारत का हक-Indianew
सलमान खान और टाइगर श्रॉफ से तुलना करने पर Aayush Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात -Indianews
UP Board: कक्षा 10 का रिजल्ट देख छात्र का बिगड़ा हालत आईसीयू में कराया गया भर्ती , उम्मीद से ज्यादा आए थे नंबर
ADVERTISEMENT