होम / Internet Banking को सिक्योर बनाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके!

Internet Banking को सिक्योर बनाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके!

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : February 20, 2023, 5:10 pm IST

Protect Internet Banking: आज के दौर में सब कुछ बड़ी तेजी के साथ बदल रहा है। लोगों के काम करने के तरीकों से लेकर कई चीजों में बदलाव देखने को मिले हैं। यह सब बदलाव बदलती तकनीक के चलते देखने को मिल रहे हैं। आप बैंकिंग क्षेत्र का ही उदाहरण ले लीजिए। पहले बैंक के सभी काम अधिकतर मैनुअली हुआ करते थे। मगर अब इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लोग अपने काफी काम निपटा लेते हैं। अगर आप भी इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे सिक्योर रखें। वरना आपकी मेहनत की कमाई जालसाज चुटकियों में खाली कर सकते हैं। तो आइए आज आपको इंटरनेट बैंकिंग सिक्योर करने के कुछ टिप्स बताते हैं।

इन बातों का रखें खास ध्यान-

नंबर 1

अगर अपने नेट बैंकिंग को आप सिक्योर करना चाहते हैं, तो अपने लॉगिन पासवर्ड को आप मजबूत कर लीजिए। कभी भी जन्मतिथि या नंबर को अपना पासवर्ड न बनाएं। अपना पासवर्ड हमेशा ‘HJDL#!92748S&$*#9’ इस तरह का रखें।

नंबर 2

कभी भी किसी लॉटरी या लुभावने वाले ऑफर्स पर क्लिक न करें, जो आपके नेट बैंकिंग को लॉगिन करने को कहें। ऐसे ऑफर्स आपको लालच देकर नकली ऑफर्स में फंसा लेते हैं और आपको चूना लगा देते हैं। इसलिए इन ऑफर्स से हमेशा बचकर रहें।

नंबर 3

इसके अलावा काफी लोगों की किसी वेबसाइट या एप से ऑनलाइन शॉपिंग करने की आदत होती है। जिसके चलते वह वहां अपनी नेट बैंकिंग ID और पासवर्ड सेव कर देते हैं। ताकि फिर से नेट बैंकिंग की डिटेल्स न डालनी पड़े। मगर कभी भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा शॉपिंग करने से पहले नेट बैंकिंग ID और पासवर्ड डालें। किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या एप पर इसे कभी सेव न करें।

नंबर 4

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कभी किसी अन्य सिस्टम या लेपटॉप पर लॉगिन न करें। इनमें ऑफिस का सिस्टम, साइबर कैफे या दोस्त का लैपटॉप या मोबाइल आदि शामिल हैं। सिक्योर नेट बैंकिंग के लिए हमेशा अपने मोबाइल या सिस्टम से ही लॉगिन करें।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.