होम / आधी कीमत पर मिल रहा है Redmi का ये स्मार्टफोन, जानिए बेहतरीन ऑफर के साथ कईं धांसू फीचर्स

आधी कीमत पर मिल रहा है Redmi का ये स्मार्टफोन, जानिए बेहतरीन ऑफर के साथ कईं धांसू फीचर्स

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 30, 2022, 8:42 pm IST

Redmi 10 Offers 2022: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए ब्लैक फ्राइडे 2022 लेकर आई है। बता दें कि इस सेल में आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी जैसे दूसरे गैजेट्स पर भारी छूट पा सकते हैं। यहां हम डिवाइस Redmi 10 की बात कर रहें हैं, जो इस डिवाइस को कंपनी आधी कीमत पर बेच रही है। यहां जानिए इस स्मार्टफोन के ऑफर्स के बारे में पूरी जानकारी।

मिल रहे हैं ये ऑफर्स (Offers)

आपको बता दें कि इस सेल के दौरान कंपनी कई बेहतरीन डील्स के साथ कई बैंक ऑफर्स भी दे रही है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI पर इस फोन को खरीदने पर कस्टमर्स को 3,500 तक की तत्काल छूट दी जाएगी। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड के साथ आपको फ्लैट 7.5% की तत्काल छूट या 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करते हैं तो आप 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट और 10% की तत्काल छूट मिल सकती है।

Redmi 10 की कीमत (Price)

इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरोज वेरिएंट की वास्तविक कीमत 16,999 रुपये है, जिसे आप 11,999 में खरीद सकते हैं। वहीं 4GB+64GB स्टोरेज की वास्तविक कीमत 14,999 रुपये है, जिसे आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप उपर बताएं गए बैंक ऑफर्स को लागू कर लेते हैं तो आपको 3,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाएगा। जिसके बाद इन फोन्स की कीमतों अपनी वास्तविक कीमतों से आधी हो जाएंगी।

Redmi 10 के स्पेसिफिकेशंस (Specifications)

Redmi 10 में 6.71-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियोऔर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। हालांकि इसके डिस्प्ले को वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन दिया गया है, लेकिन इसमें कोई खास रिफ्रेश रेट नहीं मिलती है।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 6GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा Redmi में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो अब कैमरा सेटअट के हिस्से के रुप में दिखाई देता है।

Redmi 10 का कैमरा (Camera)

वहीं अगर कैमरा पार्ट की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा के साथ 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

Redmi 10 की बैटरी (Battery)

इस फोन की सबसे खास बात इसकी बड़ी बैटरी है, फोन में आपको 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी भी दी गई है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.