होम / Congress: चुनाव को मद्दे नजर आज हैदराबाद में होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे अध्यक्षता

Congress: चुनाव को मद्दे नजर आज हैदराबाद में होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे अध्यक्षता

Shubham Pathak • LAST UPDATED : September 16, 2023, 6:18 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Congress: देश में होने वाले चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए सभी पार्टियां लगातार मैदान में आकर युद्ध का एलान कर चुकी है। जिसके बाद चुनावी रणनीति को देखते हुए आज हैदराबाद में कांग्रेस ने कार्यसमिति की बैछक बुलाई है जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि, हैदराबाद में होने वाली इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और उससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी है वहीं 17 सितंबर को पार्टी राजीव गांधी प्रांगण में विजय रैली करेगी और तेलंगाना के लिए छह गारंटियों की घोषणा करेगी।

  • बैठक के बाद 119 विधानसभा का दौरा

खबर ये भी सामने आ रही है कि, कांग्रेस द्वारा आयोजित इस बैठक के बाद कांग्रेस के सभी आला नेता तेलंगाना की सभी 119 विधानसभाओं का दौरा करेंगे। इसमें प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी नेता और पीसीसी शामिल होंगे। इस दौरान वह स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। यह सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बीआरएस सरकार के खिलाफ चुनाव अभियान की शुरुआत होगी।

हैदराबाद पहुंचे कांग्रेस के ये नेता

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, कांग्रेस के कार्य समिति के इस बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी हैदराबाद पहुंच गए हैं। वहीं तेलंगाना में बैठक का मतलब तो साफ पता चलता है कि कांग्रेस की नजर तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी राजनीति को धार देना है। इसलिए कांग्रेस ने बैठक के बाद पार्टी एक रैली भी कर रही है। वहीं कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तेलंगाना के हैदराबाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि, कार्य समिति की बैठक शनिवार को दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी। इसमें 84 पदाधिकारी शामिल होंगे।

तेंलगाना सरकार पर हमला

वहीं मीडिया से बात करते समय कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि, मौजूदा मुख्यमंत्री ने तेलंगाना को भ्रष्ट राज्य में बदल दिया है। इसके साथ ही तेलंगाना की बीआरएस सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों ही संवैधानिक परंपराओं और संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी महासचिव जय राम रमेश ने कहा कि, मोदी सरकार और बीआरएस सरकार चाहे जितनी कवायद कर लें लेकिन सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।

ये भी पढ़े

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.