इंडिया न्यूज, Shimla News। Rain In Himachal : हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण करीब 100 सड़कें बंद हैं। बुधवार से लगातार बारिश हो रही है और कई जगह भूस्खलन व पत्थर गिरने की वजह से सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार किन्नौर में चीन अधिकृत तिब्बत बार्डर को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 5 और पर्यटन नगरी मनाली से कनेक्ट करने वाले एनएच-21 सहित प्रदेश में 99 सड़कें बंद हो गई है। 176 बिजली के ट्रांसफार्मर भी ठप हैं। एनएच-5 भी झाकड़ी के पास आधे घंटे तक बंद रहा। मनाली में भारी भूस्खलन के बाद सड़क क्षतिग्रस्त होने से एनएच-21 बंद हो गया है।
वैकल्पिक मार्ग भी कटोला में भूस्खलन से बाधित हो गया है। इससे कुल्लू से मनाली पहुंचना आना जाना मुश्किल हो गया है। संबंधित विभाग सड़क बहाल करने में जुटा हुआ है। इसी तरह अन्य सड़कों पर जगह-जगह भूस्खलन से लोगों की आवाजाही और सेब की ढुलाई प्रभावित हो रही है। ताजा बारिश के बाद कई ग्रामीणों क्षेत्रों में सड़कों का नामो-निशां तक मिट गया। कुल्लू, सिरमौर और सोलन में ज्यादा नुकसान की सूचना है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, कुल्लू जिला में 29 और सिरमौर में 28 सड़कें अवरूद्ध पड़ी हैं। सोलन में 24 सड़कें, बिलासपुर में 3, चंबा 4, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, शिमला में एक-एक सड़क और मंडी में 9 सड़कें बंद पड़ी है। उधर, सिरमौर जिला में भारी बारिश के 117 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद हो गए हैं। वहीं मंडी में 22 और कुल्लू में भी 37 ट्रांसफार्मर बंद होने से बिजली का आपूर्ति बाधित हुई है।
राज्यभर में बारिश के दौरान 610 करोड़ रुपए की सरकारी व गैर सरकारी संपत्ति तबाह हो गई हैं। अकेले पीडब्ल्यूडी की 324 करोड़ और जल शक्ति विभाग की 265 करोड़ रुपए की संपत्ति तबाह हो चुकी है।
आपको बता दें कि मानसून के पहले 36 दिनों में बाढ़, भीषण सड़क हादसों और अचानक बाढ़ आने की घटनाओं में 153 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 251 व्यक्ति घायल हुए। शिमला में सबसे ज्यादा 25 और कुल्लू जिला में 21 लोगों की जान गई। कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बाढ़ की चपेट में आए 4 लोगों समेत कुल 6 व्यक्ति करीब एक माह से लापता हैं।
मानसून की बारिश ने कई लोगों से आशियाना छीनकर उन्हें बेघर किया। राज्यभर में 79 मकान जमींदोज हुए, जबकि 240 मकान आंशिक रूप से तबाह हुए। ऐसे घरों में भी लोगों की रातें दहशत में बीत रही हैं। बारिश में 35 दुकानों, 7 लेबर शेड, 235 गऊशालाएं और 14 घाट भी तबाह हुए हैं। इनमें 105 पालतू मवेशी भी काल का ग्रास बने हैं।
ये भी पढ़े : यंग इंडिया आफिस में फिर छापेमारी, ईडी के सामने पेश हुए मल्लिकार्जुन खड़गे
ये भी पढ़े : हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
ये भी पढ़े : हरियाणा के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल
ये भी पढ़े : पंद्रह अगस्त से पहले आतंकी हमले का अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे
India News (इंडिया न्यूज़),Kumar vishwas : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 'अटल…
India News (इंडिया न्यूज), Atul subhash suicide case:एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में…
India News (इंडिया न्यूज), Fake Inspector: भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस ने एक फर्जी…
Actress's Kasturi Jail Experience: हाल ही में विवादों में घिरी तमिल अभिनेत्री कस्तूरी ने जेल…
Risk of Heart Attack: खराब जीवनशैली हमारी सेहत की दुश्मन बन गई है। खराब और…
India News (इंडिया न्यूज़),Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर…