इंडिया न्यूज, johannesburg news। Johannesburg Attack : शनिवार देर रात को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के सोवेटो टाउनशिप के पास स्थित एक बार में हमलावरों के द्वारा वहां पर मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 14 लोगों को मौत हो गई है। वहीं 10 से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं।
12 लोगों की मौके पर ही हो चुकी थी मौत
जानकारी अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर सफेद टोयोटा क्वांटम मिनीबस में सवार होकर मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात को शनिवार देर रात अंजाम दिया गया।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उस समय तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी और 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तक मरने वालों की कुल संख्या 14 हो गई है।
मरने वालों में 19 से 35 साल के लोग शामिल
मिली जानकारी अनुसार मरने वालों की उम्र 19 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। वहीं आरलैंडो पुलिस स्टेशन के कमांडर ब्रिगेडियर नानहलानहला कुबेका ने कहा कि हर स्तर से जांच की जा रही है। हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए प्रयास जारी है।
वारदात की वीडियो फुटेज आई सामने
बता दें कि इस हमले के कुछ वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं। फुटेज में बार में मस्ती करने आए लोगों के शव फर्श पर पड़े दिख रहे हैं। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। कई लोग हमलावर से जिंदगी की भीख मांग रहे थे लेकिन हमलावर का दिल नहीं पिघला और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते रहे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : मां काली विवाद पर पहली बार बोले पीएम मोदी, कहा-सब मां की चेतना से व्याप्त
ये भी पढ़े : व्हाइट साड़ी में मलाइका अरोड़ा दिखी स्टनिंग, एक्ट्रेस का देसी लुक फैंस को आया पसंद
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube