Top News

मणिपुर के नोनी जिले में बड़ा सड़क हादसा, बस पलटने से 9 छात्रों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Manipur, 9 Students Killed as Bus Overturns: मणिपुर के नोनी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक बस पलटने से उसमें अब तक 9 छात्रों की मौत हो गई है। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी दी है।

राज्य के सीएम ने किया ट्वीट

जानकारी के अनुसार, ये हादसा राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुआ है। राज्य के सीएम एन. बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने हादसे से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक बस पलटी दिखाई दे रही है। साथ ही बस के आसपास भीड़ भी दिखाई दे रही है।

स्टडी टूर पर जा रहे थे छात्र

पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि सभी छात्र थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के हैं। छात्र दो बसों से नोनी जिले के खौपुम में स्टडी टूर के लिए जा रहे थे। बताया गया कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, चालक के नियंत्रण खो देने के बाद वो पलट गई। इस हादसे के बाद छात्रों की चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दे दी गई। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Nishika Shrivastava

Recent Posts