इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, 15 train of north railway are late and two are rescheduled): राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर (Cold wave) का प्रकोप जारी है और घने कोहरे (dense fog) के कारण शहर में दृश्यता (visibility) घटकर 25 मीटर पर पहुंच गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

CPRO उत्तर रेलवे द्वारा दी गई सूची 

लेट ट्रेनों की सूची.

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण (railway) 15 ट्रेनें (train) लेट है और दो का समय बदला गया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में सुबह का पारा सात डिग्री दर्ज किया गया और साथ ही घना कोहरा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत में छाया गया है।

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम पारा 5.3 दर्ज किया गया था और कई ट्रेनें लेट थी।