Top News

कैसा रहेगा 16 मार्च का दिन, बता रहे हैं गुड लक गुरू

16 March Rashifal: आज 16 मार्च है और दिन गुरुवार का है। कैसा रहेगा आज का दिन बता रहे है आचार्य कमलनंदलाल जिन्हें गुड लक गुरु के नाम से भी जाना जाता है। आइये जानते है दैनिक राशिफल-

1. मेष राशि– आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप सभी को जोड़ने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिसमें आप कामयाब अवश्य होंगे और मित्रों के साथ आप मनोरंजन के कार्यक्रम में जा सकते हैं। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा क्योंकि उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपकी किसी नये वाहन को खरीदने की इच्छा भी आज पूरी होती दिख रही है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होगा।

2. वृषभ राशि – वृषभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आप परिवार में कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा आदि कर सकते हैं। इस दौरान आपकी बड़ो के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी भी हो सकती है। भविष्य में आपके लिए यह राय बहुत ही लाभकारी साबित होगी। आज आपके शत्रु प्रबल होंगे। आज आपको कानून से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक व्यवसाय में आज आपको अपने जीवन साथी की बात माननी पड़ेगी। आपका मन धर्म के कार्यों में अधिक लगने वाला है।

3. मिथुन राशि- आज का दिन आपके अनुकूल बना रहेगा। परिवार के साथ घर पर मूवी देखने की प्लानिंग करेंगे। सेहत के लिहाज से आप खुद को तंदुरुस्त महसूस करेंगे। मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। किसी मामले को शांति से सुलझाने की कोशिश करें। शाम को दोस्तों के साथ अधिक समय बितायेंगे उनके साथ भविष्य को लेकर विचार करेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आप थोड़े सुस्त हो सकते हैं, अपनी रूटीन में सीजनल फ्रूट शामिल करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

4. कर्क राशि-  राशि स्वामी छठे स्थान में गोचर करने से मन उदास परेशान हो सकता है। आज धन के लिए दिन बहुत अच्छा है। पैसा अचानक आपके पास आएगा, जो आपके ख़र्चों और बिल आदि को संभाल लेगा। रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है। जल्दबाज़ी का कोई भी फ़ैसला आपको उनसे दूर कर सकता है जो आपके दिल के क़रीब हैं। बुज़ुर्गों को अपनी सेहत का ख़याल रखने की ख़ास ज़रूरत है। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है।

5. सिंह राशि – आज के दिन सिंह राशि के लोगों को दुख और खुशी दोनों मिलने वाली है। आप जिससे प्रेम करते हैं उससे मिलने और उसके साथ समय बिताने से आज के दिन आपको सुख की प्राप्ति होगी। उस वक्त के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा पर आपकी शारीरिक समस्या आज के दिन आपको परेशान कर सकती है।

6. कन्या राशि- अपने खर्चों को कंट्रोल करें, काम समय पर पूरा होगा, क्रोध पर नियंत्रण रखें, समय का अच्छी तरह उपयोग करें, परिवार को समय दें। इस समय धन से संबंधित किसी भी प्रकार के लेन-देन में सावधानी रखें। भूमि संबंधी कोई खरीद-फरोख्त जैसी गतिविधि चल रही है तो कागजातों की अच्छी से तरह जांच करवा लें। वरना आप किसी आर्थिक परेशानी में भी उलझ जाएंगे।

7. तुला राशि– आज के दिन तुला राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहने वाला है। आज काम के लिहाज से दिन बेहद अच्छा रहने वाला है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपका तालमेल ठीक होगा, वो आपके काम की तारीफ करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन ठीक है। नौकरी और व्यापार में लाभदायक अनुबंध हो सकते हैं। आज काफी समय बाद पुराने दोस्त से मुलाकात कर सकते है।

8. वृश्चिक राशि -आपकी राशि का स्वामी आपको काफी एक्टिव बना रहा है। जिसके चलते हेल्थ इशू हो सकता है। अष्टम में गोचर स्वास्थ्य हानि और दुर्घटना योग, सावधानी से रहें। लेकिन घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे। बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आपका प्रिय आपको उपहार दे सकता है।

9. धनु राशि– आज नए कार्यों करने में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपका मन ईश्वर की भक्ति में लगा रहेगा, आप किसी मंदिर जा सकते हैं जहां आपको ख़ुशी मिलेगी। करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे। किसी काम में जीवनसाथी की सलाह फायदेमंद रहेगी। आप नई जिम्मेदारी लेने में थोड़ा संकोच करेंगे, आपकी कोशिशों में कुछ न कुछ कमी आ सकती है। जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। दोस्तों के साथ पुरानी बाते याद करते हुए समय बितायेंगे। सुबह व्यायाम करें इससे आपके अंदर सकरात्मक ऊर्जा बढ़ेगी।

10. मकर राशि– मकर राशि के जातकों को आज धन के मामले में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। आज आपसे यदि कोई पैसा उधार मांगता है तो उसे बहुत ही सोच समझकर उधार दें क्योंकि, आज उधार दिया हुआ आपका धन भविष्य में फंस सकता है। संतान की ओर से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा जिससे आपको अपनी संतान पर गर्व होगा।

11. कुंभ राशि–  आज का दिन लाभदायी है। व्यवसायिक क्षेत्र में आपको फायदा होगा। मित्रों के साथ भेंट होने से मन में आनंद छाया रहेगा। उनके साथ प्रवास का आयोजन भी हो सकता है। नए काम की शुरुआत आपके लिए लाभदायी रहेगा। विवाह इच्छुक व्यक्तियों का रिश्ता पक्का हो सकता है।

12. मीन राशि– आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्य लोगों के लिए कोई खुशखबरी लेकर आने वाला है, उन्हें आज कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। आधुनिक विषयों में आप आगे बढ़ेंगे, जिससे आपके व्यापार में भी अच्छी तरक्की होगी। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह संबंधित कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है, जिसे वरिष्ठ सदस्य द्वारा भी तुरंत मंजूरी दी जा सकती है और कार्यक्षेत्र में योग्यता अनुसार काम मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

Roshan Kumar

Journalist By Passion And Soul. (Politics Is Love) EX- Delhi School Of Journalism, University Of Delhi.

Recent Posts

BJP की बड़ी कार्रवाई, पार्षद जीतू को पार्टी से किया 6 साल के लिए निष्कासित

India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर मामले में आरोपी पार्षद जीतू यादव…

15 minutes ago

श्री सांवलियाजी मंदिर में भक्तों ने किया भव्य दान, चढ़ावे में 23 करोड़ रुपये, 89 किलो चांदी और इतना मिला सोना

India News (इंडिया न्यूज़),Shri Sanwaliyaji Temple: राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में इस महीने…

16 minutes ago