इंडिया न्यूज, Lucknow News। UP Lekhpal Exam : उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने पैसे लेकर राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा पास करवाने वाले सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने अलग-अलग जिलों में साल्वर गैंग के 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं साल्वर गैंग के तार पेपर लीक कराने वाले प्रयागराज के कुख्यात पटेल गैंग से जुड़ते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि साल्वर गैंग के लोग परीक्षा में नकल कराने से लेकर पेपर लीक करने या किसी और की जगह बैठकर पेपर देने तक का काम करते थे। यूपी एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। कई जगहों पर अभी भी छापेमारी जारी है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के 12 मंडल मुख्यालयों के 501 परीक्षा केन्द्रों पर राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा हुई। साल्वर गैंग ने इसमें भी बड़े पैमाने पर सेंधमारी करने की कोशिश की। यूपी एसटीएफ की लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी और बरेली यूनिट ने एक साथ लेखपाल भर्ती परीक्षा में छापेमारी की और परीक्षा केन्द्रों पर ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहे साल्वर गैंग और उससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया।
प्रयागराज में साल्वर गैंग धंधे में माहिर नरेन्द्र पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार किया। वहीं विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर देखा गया कि केन्द्र से कुछ दूरी पर कार में बैठकर साल्वर परीक्षा प्रश्न पत्र हल करवा रहे थे।
जानकारी अनुसार यूपी एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने सबसे पहले प्रयागराज से नरेन्द्र पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद वाराणसी यूनिट ने दिलीप गुप्ता, कानपुर यूनिट ने करण कुमार और प्रयागराज यूनिट ने दिनेश कुमार साहू को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार संदीप पटेल, पहले भी कई बार जेल जा चुके डा. के.एल. पटेल का करीबी रहा है। प्रयागराज से हुई 5 गिरफ्तारी के बाद लखनऊ में भी 2 परीक्षा केन्द्रों से दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे हैं 2 साल्वर पकड़े गए। मेरठ यूनिट ने 1 साल्वर पकड़ा गया।
वहीं प्रयागराज की एक अन्य यूनिट ने विजयकांत पटेल और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार विजयकांत पटेल ने 10-10 लाख रुपये लेकर परीक्षा में पास कराने का जिम्मा लिया था। इसके लिए उसने कैंडिडेट के कान में ब्लूटूथ लगा दिया था। इसी ब्लूटूथ के जरिए परीक्षार्थी को उसके सवालों के जवाब बताए जा रहे थे।
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, मेरठ, कानपुर, गोंडा और वाराणसी से कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें सर्वाधिक बरामदगी प्रयागराज से गिरफ्तार संदीप पटेल के पास से हुई। संदीप पटेल के पास से 15 ब्लूटूथ डिवाइस, 6 सिम कार्ड, 6 ईयर बड सेल, 6 ईयर बड डिवाइस कार्ड और 10 मोबाइल बरामद हुए हैं।
अभी भी यूपी एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इस साल्वर गैंग को लीड कर रहे एक अधिकारी ने कहा कि आज हुई राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का एक अन्य मास्टरमाइंड भी है, जिसकी गिरफ्तारी होते ही कुछ बड़े नाम सामने आएंगे। इसी मास्टरमाइंड से साल्वर गैंग के तार जुड़े हैं और यही मास्टरमाइंड यूपीटीईटी पेपर लीक कराने वाले लोगों से भी जुड़ा था।
वाराणसी में भी लेखपाल भर्ती परीक्षा में एसटीएफ के हत्थे 4 लोग चढ़े। इनके पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद भी बरामद किए गए हैं। वाराणसी के आर्य महिला कालेज, उदय प्रताप कालेज समेत कुल 3 परीक्षा केन्द्रों से दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए साल्वर समेत इलेक्ट्रानिक डिवाइस करने वाले साल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए हैं। उदय प्रताप इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य के अनुसार परीक्षा केन्द्र से इलेक्ट्रोनिक डिवाइस संग पुष्पेन्द्र नामक युवक पकड़ा गया है।
ये भी पढ़े : शिवसेना नेता संजय राउत ED की हिरासत में, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
ये भी पढ़े : भाजपा सांसद ने कांग्रेस विधायकों से पकड़े गए कैश मामले में सीबीआई जांच की मांग की
ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…