Top News

उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती परीक्षा पास करवाते 18 सॉल्वर गिरफ्तार, 10-10 लाख में की थी सेटिंग

इंडिया न्यूज, Lucknow News। UP Lekhpal Exam : उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने पैसे लेकर राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा पास करवाने वाले सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने अलग-अलग जिलों में साल्वर गैंग के 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं साल्वर गैंग के तार पेपर लीक कराने वाले प्रयागराज के कुख्यात पटेल गैंग से जुड़ते नजर आ रहे हैं।

कई जगहों पर अभी भी छापेमारी जारी

बता दें कि साल्वर गैंग के लोग परीक्षा में नकल कराने से लेकर पेपर लीक करने या किसी और की जगह बैठकर पेपर देने तक का काम करते थे। यूपी एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। कई जगहों पर अभी भी छापेमारी जारी है।

रविवार को 501 केन्द्रों पर हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा

रविवार को उत्तर प्रदेश के 12 मंडल मुख्यालयों के 501 परीक्षा केन्द्रों पर राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा हुई। साल्वर गैंग ने इसमें भी बड़े पैमाने पर सेंधमारी करने की कोशिश की। यूपी एसटीएफ की लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी और बरेली यूनिट ने एक साथ लेखपाल भर्ती परीक्षा में छापेमारी की और परीक्षा केन्द्रों पर ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहे साल्वर गैंग और उससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया।

परीक्षा केंद्र से कुछ दूर कार में बैठकर प्रश्न पत्र हल करवा रहे थे

प्रयागराज में साल्वर गैंग धंधे में माहिर नरेन्द्र पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार किया। वहीं विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर देखा गया कि केन्द्र से कुछ दूरी पर कार में बैठकर साल्वर परीक्षा प्रश्न पत्र हल करवा रहे थे।

दूसरे की जगह परीक्षा देते भी कई पकड़े

जानकारी अनुसार यूपी एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने सबसे पहले प्रयागराज से नरेन्द्र पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद वाराणसी यूनिट ने दिलीप गुप्ता, कानपुर यूनिट ने करण कुमार और प्रयागराज यूनिट ने दिनेश कुमार साहू को भी गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार संदीप पटेल, पहले भी कई बार जेल जा चुके डा. के.एल. पटेल का करीबी रहा है। प्रयागराज से हुई 5 गिरफ्तारी के बाद लखनऊ में भी 2 परीक्षा केन्द्रों से दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे हैं 2 साल्वर पकड़े गए। मेरठ यूनिट ने 1 साल्वर पकड़ा गया।

10-10 लाख रुपये में हुआ था सौदा

वहीं प्रयागराज की एक अन्य यूनिट ने विजयकांत पटेल और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार विजयकांत पटेल ने 10-10 लाख रुपये लेकर परीक्षा में पास कराने का जिम्मा लिया था। इसके लिए उसने कैंडिडेट के कान में ब्लूटूथ लगा दिया था। इसी ब्लूटूथ के जरिए परीक्षार्थी को उसके सवालों के जवाब बताए जा रहे थे।

इन जगहों से पकड़े गए आरोपी

बता दें कि यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, मेरठ, कानपुर, गोंडा और वाराणसी से कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें सर्वाधिक बरामदगी प्रयागराज से गिरफ्तार संदीप पटेल के पास से हुई। संदीप पटेल के पास से 15 ब्लूटूथ डिवाइस, 6 सिम कार्ड, 6 ईयर बड सेल, 6 ईयर बड डिवाइस कार्ड और 10 मोबाइल बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही एसटीएफ

अभी भी यूपी एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इस साल्वर गैंग को लीड कर रहे एक अधिकारी ने कहा कि आज हुई राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का एक अन्य मास्टरमाइंड भी है, जिसकी गिरफ्तारी होते ही कुछ बड़े नाम सामने आएंगे। इसी मास्टरमाइंड से साल्वर गैंग के तार जुड़े हैं और यही मास्टरमाइंड यूपीटीईटी पेपर लीक कराने वाले लोगों से भी जुड़ा था।

वाराणसी में भी चार केस पकड़े

वाराणसी में भी लेखपाल भर्ती परीक्षा में एसटीएफ के हत्थे 4 लोग चढ़े। इनके पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद भी बरामद किए गए हैं। वाराणसी के आर्य महिला कालेज, उदय प्रताप कालेज समेत कुल 3 परीक्षा केन्द्रों से दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए साल्वर समेत इलेक्ट्रानिक डिवाइस करने वाले साल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए हैं। उदय प्रताप इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य के अनुसार परीक्षा केन्द्र से इलेक्ट्रोनिक डिवाइस संग पुष्पेन्द्र नामक युवक पकड़ा गया है।

ये भी पढ़े : शिवसेना नेता संजय राउत ED की हिरासत में, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

ये भी पढ़े : भाजपा सांसद ने कांग्रेस विधायकों से पकड़े गए कैश मामले में सीबीआई जांच की मांग की

ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

Naresh Kumar

Recent Posts

इस देश पर खुली थी कुदरत की तीसरी आंख, बिछ गईं 8 लाख लाशें…धरती के सबसे भयानक दिन पर आखिर हुआ क्या था?

मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…

10 minutes ago

Bihar Politics: “प्रगति यात्रा नहीं विदाई यात्रा है”, नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर आरजेडी प्रवक्ता का तंज

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…

15 minutes ago

Cyber Fraud: साइबर अपराधों की बढ़ रही गिनती! शिकायत के लिए 1930 पर करें कॉल, लें हर संभव जानकारी

India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…

21 minutes ago

Jaipur News: धन्ना सेठ को शिकार बनाती थी लुटेरी दुल्हन, सपने दिखाकर हो जाती थी फरार, ऐसे लगी हाथ

India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…

34 minutes ago