इंडिया न्यूज, New Delhi News। Monsoon Rain : दिल्ली के लोगों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है। लोगों का गर्मी और उमस से बुरा हाल है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में जितनी बारिश होने की उम्मीद जताई गई थी उससे काफी कम बारिश अब तक इस सीजन में दर्ज की गई है। पिछले 6 दिन में दिल्ली में सिर्फ 2.6 एमएम बारिश ही हुई है।
बता दें कि मुंबई में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं मुंबई और महाराष्ट्र में कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। केरल और तेलंगाना में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा मुंबई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों के लिए अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 जुलाई तक मुंबई और ठाणे में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश होने के आसार हैं जिस कारण तापमान में भी गिरावट होना संभव है।
बता दें कि रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में 9 जुलाई तक रेड और 10 जुलाई को आरेंज अलर्ट किया गया हैं। पालघर 8 जुलाई को रेड अलर्ट पर है। शुक्रवार को पालघर में कुछ स्थानों पर भारी से भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। वहीं प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
हैदराबाद मौसम विभाग से मिली जानकारी मुताबिक तेलंगाना में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने के आसार है। हैदराबाद में वीरवार को सुबह बादल छाए रहने और शाम को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तेलंगाना में भी आगामी दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
ये भी पढ़े : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए बिहार में दुआओं का दौर
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री ने वाराणसी को दी 17 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात, बोले-परिणाम के साथ प्रमाण भी जरूरी
ये भी पढ़ें : गेहूं के बाद आटे के निर्यात पर भी सरकार सख्त, इस तारीख से लगेगी रोक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime:दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan News : अगर आपके घर या किसी रिश्तेदार के घर शादी…
India News(इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां…
Kalpana Soren: हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राजनीति में उतरीं कल्पना सोरेन प्ले…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi crime : आहार क्षेत्र के गांव सिंघालीनगर निवासी दिल्ली पुलिस के सिपाही…