इंडिया न्यूज़ ( सोनीपत हरियाणा ):  हरियाणा के सोनीपत में राठधना रोड स्थित खेल स्टेडियम के पास महिला की स्कूटी के सामने बाइक पर सवार 2 युवको ने सामने से आकर महिला का बैग छिन ले गए। बदमाशों ने चुन्नी से अपना मुँह ढ़क रखा था । महिला के पास पर्स में 2 हज़ार नगद , आधार कार्ड , कंपनी से मिला नया फ़ोन और क्रेडिट कार्ड था। महिला ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और उसके बाद महिला ने अपनी शिकायत सेक्टर -27 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

2 बाइक पर सवार युवक ने छिना स्कूटी पर सवार महिला का बैग

शिखा यादव ओमेक्स सिटी के टावर नंबर 12 की रहने वाली सेक्टर नंबर 27 थाना पुलिस को बताया की वह बहालगढ़ के पास राठधना रोड स्थित जुपिटर केमिकल कंपनी में काम करती है। उसने बताया मंगलवार देर शाम जब वह काम पर से स्कूटी से घर लोट रही थी, तो जब वो राठधना रोड स्थित खेल स्टेडियम के पास पहुंची तो सामने से 2 युवक ने आकर उसकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक लगा दी और उसका बैग छिन के ले गए उसके बाद वो फरार हो गए।

अंधेरा होने के कारण वह उनकी गाड़ी का नंबर भी नहीं देख पाई। महिला ने बताया उन्होंने अपना चेहरा चुन्नी से ढ़क रखा था। महिला ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और उसके बाद थाने में शिकायत की। पुलिस घटना स्थल पर पहुची और मुकदमा दर्ज किया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।