India News (इंडिया न्यूज़), Indore Crime: देश में आये दिन नयी-नयी घटनाओं का मामला सामने आता रहता है। जिसको लेकर सरकार भी इसको रोकने के लिए लगातार कदम उठा रही है। लेकिन यह मामला कम होने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही एक क्राइम का मामला एमपी के इंदौर से सामने आया है जिसमें, छोटी सी बात पर नाबालिग लड़के समेत आदिवासी समुदाय के दो भाइयों को बांधकर बुरी तरह से पीटा गया। जिसके आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
क्या था पुरा मामला?
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 7 जुलाई को, नाबालिग और उसका भाई ट्रेजर फैंटेसी इलाके से गुजर रहे थे, उनकी बाइक फिसल गई और वहां के गार्डों के साथ उनकी बहस हो गई। उसके बाद गार्डों ने लड़कों का अपहरण कर लिया और उन्हें गार्ड हाउस में ले गए जहां वे बेरहमी से उन्हें पीटा। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मुख्य आरोपी सुमित चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है और 2 अन्य आरोपियों जितेंद्र बघेल और प्रेम शंकर को भी राउंड अप कर लिया गया है। बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी।”
आरोपी के खिलाफ होगी उचित कारवाई
आदित्य मिश्रा आगे कहते हैं कि, घायल हुए भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत ठीक है और आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला को दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के वीडियो के आधार पर अगर और लोगो के होने का पता चलता है, तो उनके खिलाफ भी उचित कारवाई भी की जाएगी।