India News (इंडिया न्यूज़), Imphal: मणिपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया जा रहा है। हैरान कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि, भीड़ ने उन्हें पूरे इलाके में निर्वस्त्र करके घुमाया और साथ ही उनके साथ गैंगरेप कर पि़टाई भी किया।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह घटना मणिपुर की राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले की 4 मई की है। बता दें कि वायरल इस वीडियो में एक समुदाय की भीड़ दो आदिवासी महिलाओं को खेत में निर्वस्त्र करके घुमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ इस वीडियो में कुछ लोग इन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही महिलाएं रोते हुए विनती कर रही है।
मामले को किया गया दर्ज
इस मामले की घटना के बाद एक प्रेस बयान में, पुलिस अधीक्षक के मेघचंद्र सिंह ने मणिपुर के इस कथित वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “4 मई 2023 को अज्ञात बदमाशों द्वारा 2 महिलाओं को नग्न करके घुमाए जाने के वीडियो के संबंध में, अज्ञात सशस्त्र बदमाशों के खिलाफ नोंगपोक सेकमाई पीएस (थौबल जिला) में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जांच शुरू हो गई है और राज्य पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।”
स्मृति ईरानी वायरल वीडियो पर दिया प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर के कथित वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दिया जिसमें उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, “मणिपुर से आया 2 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और पूरी तरह से अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से बात की, जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया है कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।”
120 लोगों की जा चुकी जान
वहीं मणिपुर में तल रहे जातीय हिंसा के बाद 4 मई से इंटरनेट सेवा बंद किया गय है। लेकिन आये दिन राज्य में हिंसा देखने को मिलती है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की भी मांग की जा रही है। इस जातीय हिंसा में अब तक 120 लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग कहीं और जाकर बस गये है।