इंडिया न्यूज, Jammu News। Jammu-Kashmir Congress : वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ते ही उनके समर्थक भी अब धीरे-धीरे पार्टी को छोड़ रहे हैं। शुक्रवार को भी आजाद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर से 20 और कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने अगस्त में कांग्रेस में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। अपने इस्तीफे में उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व और राहुल गांधी पर कई सवाल उठाए थे।
कहा जा रहा है कि आजाद के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उनसे पहले हिमाचल प्रदेश में, जहां कि चुनाव होने वाले हैं आनंद शर्मा ने भी अहम पदों से इस्तीफा दे दिया है।
मिली जानकारी अनुसार इस्तीफा देने वाले सभी 20 सदस्य जम्मू उत्तरी क्षेत्र की जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य थे। इन सभी ने पार्टी के नेता रजिंदर प्रसाद के साथ इस्तीफा दिया। प्रसाद नौशेरा राजौरी के मास्टर बेली राम शर्मा के लड़के हैं। आजाद की तरह उन्होंने भी अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने भी पार्टी में मंडली सिस्टम पर सवाल उठाया है।
प्रसाद ने लिखा है कि आज पार्टी पूरी तरह से जी-हुजूरी करने वालों पैराशूट से यहां पहुंचने वालों से घिर गई है। इसके चलते पार्टी आम जनता की दुख और तकलीफों से दूर होती जा रही है और मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
इससे पहले गुरुवार को 36 कांग्रेस नेताओं ने भी आजाद के साथ समर्थन जताते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसमें नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी शामिल थे। उधर 64 वरिष्ठ पार्टी नेता पहले ही कांग्रेस छोड़ चुके हैं। यह आजाद के समर्थन इस्तीफों का एक लंबा सिलसिला माना जा रहा है।
गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राहुल गांधी को अपरिपक्व ठहराते हुए कांग्रेस के अंदरूनी सिस्टम को तबाह करने का आरोप लगाया था।
आपको बता दें कि सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे में आजाद ने उन्हें नाममात्र का अध्यक्ष बताया था। साथ ही लिखा था कि पार्टी के ज्यादातर फैसले राहुल गांधी, बल्कि यह कहें कि उनके सुरक्षा गार्ड और पीए द्वारा लिए जा रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलाम नबी आजाद एक नई राष्ट्रीय पार्टी लांच करने की तैयारी में हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि आजाद के समर्थन में पार्टी छोड़ने वाले तमाम नेता आजाद की नई पार्टी से जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़े : गणेश उत्सव: मूर्ति विसर्जन को लेकर गाइडलाइन जारी, उल्लंघना पर देना होगा 50 हजार जुर्माना
ये भी पढ़े : दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट लंदन हीथ्रो पर मिला लावारिस बैग, हड़कंप
ये भी पढ़े : सोनाली फोगाट डेथ केस: घर से मिली 3 डायरियां, जल्द खुलेंगे सब राज
ये भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की संस्कृत को राष्ट्रभाषा घोषित करने की याचिका
ये भी पढ़े : 69 दिन बाद जेल से बाहर आएंगी तीस्ता सीतलवाड़, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…