India News (इंडिया न्यूज़), Cyclone Biparjoy, गांधीनगर: तूफान ‘बिपरजॉय’ तेजी से खतरनाक रुप ले रहा है। गुजरात में इस तूफान (Cyclone Biparjoy) की वजह से 100 किलोमीटर से ज्यादा की गति से हवा चलने की उम्मीद है। गुजरात सरकार की तरफ से दिए जानकारी के अनुसार, अब तक प्रभावित जिलों से 20,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। जूनागढ़ जिले में 500, कच्छ में 6,786, जामनगर में 1,500, पोरबंदर में 543, द्वारका में 4,820, गिर-सोमनाथ में 408, मोरबी में 2,000 और राजकोट में 4,031 लोगों का पलायन किया गया है।

  • गुजरात में खतरनाक रुप ले रहा तूफान
  • 5 जिलों में हाईअलर्ट
  • 150 की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सौराष्ट्र, कच्छ के निचले तटवर्ती इलाकों में तीन से छह मीटर ऊंची ज्वारीय लहरें आ सकती हैं। बिपरजॉय समय के साथ थोड़ा कमजोर हुआ है। इसकी गति 13 जून को 150 से 160 किमी/घंटा और 14 जून को 135 से 145 किमी/घंटा थी। इसी तरह से 15 जून को चक्रवात की गति 125 से 135 किमी/घंटा तक जाने की उम्मीद है।

बाढ़ लाने लायक बारिश

चक्रवात के गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने का अनुमान है। यह 15 जून को दोपहर के आसपास गुजरात के तट पर पहुंचेगा। इससे पहले 135-145 किमी प्रति घंटा से लेकर 150 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बहुत भारी बारिश होगी। राजकोट,जूनागढ़, जामनगर और द्वारका में कम मात्रा में बारिश होगी लेकिन इन इलाको में इतनी बारिश से बाढ़ और अन्य तरह के खतरे हो सकते है।

यह भी पढ़े-