इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (2002 Gujarat Riots): सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों को लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया। चीफ जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ ने नौ में से आठ बड़े मामलों को बंद करने का आदेश दिया। गौरतलब है कि इन सभी मामलों से जुड़ी कई याचिकाएं शीर्ष अदालत में लंबित थीं।
पीठ ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान कहा कि इतना लंबा समय गुजरने के बाद दंगों को लेकर दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई करने का अब कोई मतलब नहीं रह गया है और ऐसे में उन पर कार्यवाही को बंद किया जा रहा है। पीठ ने कहा कि गुजरात दंगों से जुड़े 9 में से 8 मामलों में निचली अदालतें अपना फैसला दे चुकी हैं। केवल नारोदा गांव से जुड़े मामले की अभी सुनवाई जारी है। ऐसी स्थिति में इससे जुड़े किसी भी मामले पर अलग से सुनवाई की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें : गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में करीब 100 कांग्रेस नेता आज छोड़ेंगे पार्टी
एनएचआरसी, एनजीओ सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस व दंगा पीड़ित परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की थी। इन याचिकाओं पर सुनवाई कर सुप्रीम कोर्ट ने मामले बंद करने का आदेश दिए। याचिकाओं में पुलिस के बजाय सीबीआई को सभी मामले ट्रांसफर करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुजरात दंगा 2002 से जुड़ी याचिकाओं को आगे सुनने की कोई आवश्यकता नहं है, इसलिए हम सभी मामले बंद करने का आदेश दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई अजरबैजान में गिरफ्तार
दंगाइयों ने गुजरात के गोधरा स्टेशन पर 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 डिब्बे को आग के हवाले कर दिया था। इससे 59 लोग मारे गए थे। इस वारदात का शिकार हुए सभी लोग अयोध्या से लौट रहे कारसेवक थे। इसी वारदात के बाद राज्य में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। ट्रेन की बोगी जलाए जाने के बाद गोधरा में सभी स्कूल व दुकानें बंद करके कर्फ्यू लागू कर दिया। इसी के साथ पुलिस को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए थे।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के रुद्रपुर में गैस लीकेज के कारण 18 लोग बेहोश
हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…