इंडिया न्यूज़ : आईपीएल 2023 में अभी सिर्फ 10 मैच हुए हैं और इतने कम समय में ही कुछ युवा भारतीय खिला़ड़ियों ने जमकर छाप छोड़ी है। खासतौर पर बल्लेबाजों ने जमकर अपना बलाल चलाया है और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। बता दें, इस आईपीएल ने अब तक जिस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से अलग छाप छोड़ी है उसमें एक नाम राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का भी है। मालूम हो, यशस्वी ने सीजन के पहले ही मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया था। उसके बाद यशस्वी ने पहले से ज्यादा तेवर दिखाते हुए सीजन के तीसरे मैच के दूसरा अर्धशतक जमाया है।
गुवाहाटी में यशस्वी की दिखी तेजस्वी पारी
बता दें, गुवाहाटी में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स पहले बैटिंग करने उतरी। मालूम हो, राजस्थान को पिछले मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौटने वाले यशस्वी ने दिल्ली के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत की। यशस्वी ने तोड़ -फोड़ पारी से सिर्फ 25 गेंदों में सीजन का दूसरा अर्धशतक ठोका।
यशस्वी ने लगाया सीजन का दूसरा शतक
मालूम हो, ओपनिंग के लिए उतरे यशस्वी ने दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के पेसर खलील अहमद के पहले ही ओवर की पहली ही गेंद को चौके के लिए भेज दिया। यहां से शुरू हुआ चौके का सिलसिला ओवर की आखिरी गेंद तक चला। बीच के एक गेंद को छोड़ दी जाए तो यशस्वी ने इस ओवर में कुल पांच चौके जड़े। इसके बाद पांचवें ओवर में स्पिनर अक्षर पटेल पर भी यशस्वी ने लगातार तीन चौके उड़ाए। यशस्वी ने पारी के आठवें ओवर में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वह 60 रन (30 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का) बनाकर आउट हुए।