INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़)New Parliament Building : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय की तरफ से यह जानकारी दी गई थी। जानकारी के अनुसार, नए संसद भवन के निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी से इसके लोकार्पण का आग्रह किया था। अब पीएम मोदी ने 28 मई को लोकार्पण के लिए स्वीकृति दी है। बता दें, 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर की जयंती के साथ हो रहा है। कांग्रेस सहित करीब 20 दलों ने 28 मई को होने वाले समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उनकी मांग है कि, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करें न कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। विरोध के बावजूद नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वालों की लिस्ट लम्बी होती जा रही है। नए संसद भवन उद्घाटन समारोह में अब 25 दल शामिल होंगे।
– बीजेपी
– शिवसेना (शिंदे)
– नेशनल पीपुल्स पार्टी मेघालय
– नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी
– सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
– जन नायक पार्टी
– एआईडीएमके
– आईएमकेएमके
– एजेएसयू
– आरपीआई
– मिजो नेशनल फ्रंट
– तमिल मानिला कांग्रेस
– आईटीएफटी
– बोडो पीपुल्स पार्टी
– पट्टाली मक्कल काची
– महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
– अपना दल
– असम गण परिषद
– लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान)
– बीजेडी
– बीएसपी
– टीडीपी
– वाईएसआरसीपी
– अकाली दल
– जेडीएस।
बता दें, पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने वाले हैं। कांग्रेस सहित कुल 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के बिना भवन का उद्घाटन करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय “राष्ट्रपति का अपमान करना है और संविधान का उल्लंघन करता है”।
also read ; http://भगवंत मान को जेड प्लस सिक्योरिटी ; केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी
यह बयान विरोधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश था, लेकिन कंगना ने इस पर अपनी…
Windsor Castle In British: विंडसर कैसल को भूतिया महल के रूप में भी जाना जाता…
Girls Who Love Dogs: आधुनिकता के इस दौर में सोशल मीडिया ने लोगों को खूब…
India News(इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur : सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में इन दिनों…
India News (इंडिया न्यूज), Vehicle Tax: हिमाचल के बरमाणा स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट से सीमेंट की…
Immense Benefits Of Nigella Seeds: कलौंजी में मौजूद गुण रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित…