इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Urvashi Rautela): अक्सर सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ट्रोल होती रहती हैं. लेकिन इस बार ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी के साथ-साथ उनकी मां भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

दरअसल, उर्वशी रौतेला की मां मीरा ने इंस्टा पर दो फोटोज शेयर किया हैं. जिसमें पहली फोटो कोकिलाबेन अस्पताल की है. जहां क्रिकेटर ऋषभ पंत एडमिट हैं. तो वहीं दूसरी फोटो में उर्वशी की मां मंदिर के बाहर खड़े होकर पोज दे रही हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा है- सब कुछ ठीक हो जाएगा बेटा, चिंता मत करो @urvashirautela.इस पोस्ट को देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स मीरा रौतेला को ट्रोल करना शुरू कर दिए.  एक यूजर ने लिखा- व्हाट्सएप या कॉल करके भी ये बात बताई जा सकती है. जवाब में मीरा रौतेला ने लिखा- बुद्धू तो तुम्हें कैसे पता चलता.तो वहीं दूसरे ने लिखा- सुबह तक स्पोर्ट्स और सिनेमा बीट वाले इस पोस्ट पर और भी मिर्ची लगा देंगे. फिर मीरा लिखती हैं- कल टीआरपी साथ में लॉफिंग इमोजी.

Also Read: बेटी वामिका का हाथ पकड़े नजर आए विरूष्का, फोटो शेयर कर इमोशनल हुए विराट