इंडिया न्यूज:(Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 6) नए जमाने के प्यार की कहानी को दिखाती रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा से ज्यादा का कलेक्शन करती नजर आ रही है। बता दें रणबीर कपूर को इससे पहले फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं श्रद्धा कपूर की आखिरी फिल्म ‘बागी 3’ थी और बहुत जल्द ही श्रद्धा अब ‘नो मीन्स नो’ नाम की फिल्म में देखने को मिलेगी।

वहीं 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल दिख रही हैं क्योंकि फिल्म ने वीकेंड कलेक्शन जितना अच्छा था उतनी ही हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है, जो फिल्म के कास्ट के लिए परेशानी की वजह बन सकती है।बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक बता दें, तू झूठी मैं मक्कार ने छठे दिन यानी सोमवार को 7 करोड़ की कमाई की है जिससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 77.24 करोड़ नेट हो गया है।

फिल्म का छठे दिन क्या है कलेक्शन

दिन 1     15.73 करोड़

दिन 2     10.34 करोड़

दिन 3     10.52 करोड़

दिन 4     17.75 करोड़

दिन 5     8.90 करोड़

दिन 6      7 करोड़

Also Read: करण जौहर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग की पूरी, शेयर की खास तस्वीरें