Top News

अर्पिता के दूसरे फ्लैट से मिला 28 करोड़ कैश, 5 किलो सोना, ममता ने पार्थ को बर्खास्त किया

  • अर्पिता बोली-सारे रुपए पार्थ चटर्जी के

इंडिया न्यूज, Kolkata News। West Bengal Teacher Recruitment Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट में छापे के दौरान करीब 28 करोड़ रुपए और 5 किलो सोना बरामद किया है। इससे पहले छापे के दौरान अर्पिता के फ्लैट से ईडी 21 करोड़ कैश बरामद कर चुकी है। ईडी अधिकारियों द्वारा कैश के बारे में पूछे जाने पर अर्पिता ने बताया कि ये सारे रुपए पार्थ चटर्जी के हैं।

वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को पार्थ को मंत्री पद से हटाने के कैबिनेट के फैसले को मंजूरी दे दी है। पार्थ ममता कैबिनेट में उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री थे। इसके अलावा उनके पास आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स विभाग भी था। फिलहाल ममता ने ये सभी विभाग अपने पास रखे हैं।

पार्थ पर शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप है

बता दें कि पार्थ चटर्जी पर शिक्षक भर्ती घोटाले में संलिप्तता के आरोप हैं और इसी संबंध में ईडी ने उन्हें पिछले सप्ताह शनिवार को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने मामले में दूसरी बार बुधवार शाम को अर्पिता के बंगाल के उत्तर 24 परगना के बेलघरिया फ्लैट पर छापे की कार्रवाई शुरू की जो गुरुवार अलसुबह तक चली। इस दौरान वहां से 27.9 करोड़ कैश व सोना ईडी ने बरामद किया।

23 जुलाई को डायमंड सिटी फ्लैट से मिला था 21 करोड़ कैश

इससे पहले गत 23 जुलाई को अर्पिता के टालीगंज के डायमंड सिटी फ्लैट में 26 घंटे की रेड के दौरान ईडी ने 21 करोड़ कैश बरामद किया था। बुधवार से गुरुवार सुबह तक छापे की कार्रवाई 18 घंटे तक चली। उन्होंने कहा, पार्थ इस घर का इस्तेमाल रुपए रखने के लिए करते थे और उन्हें अंदाजा नहीं था कि घर में इतना कैश रखा होगा।

नोटों के बनाए हुए थे 50 और 20 लाख के बंडल

ईडी अधिकारियों ने कहा, इससे पहले कभी अर्पिता ने नहीं बताया था कि उनके दूसरे फ्लैट पर भी कैश रखा हुआ है, लेकिन जब घर पर छापा मारा गया तो हमें 2000 और 500 के नोटों के बंडल मिले। उन्होंने बताया कि 2000 रुपए के नोटों से 50 लाख रुपए के बंडल और 500 रुपए के नोटों से 20 लाख रुपए के बंडल बनाए गए थे।

5 किलो सोना और दस्तावेज भी बरामद

अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार बेलघरिया फ्लैट से मिले 5 किलो सोने की की कीमत 4.31 करोड़ रुपए है। बरामद सोने में 1-1 किलो की 3 सोने की ईंटें, 6 कंगन और एक सोने का पेन है।

सभी 6 कंगन 500-500 ग्राम के हैं। ईडी सूत्रों के अनुसार, दूसरे घर में छापे के दौरान अर्पिता के फ्लैट से 3 डायरी भी मिली हैं, जिनमें लेनदेन का रिकार्ड कोडवर्ड में दर्ज है। जांच एजेंसी ने घर से 2,600 पेज का एक दस्तावेज भी बरामद किया है, जिसमें पार्थ और अर्पिता की जाइंट प्रापटी का जिक्र है।

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल ने पार्थ को सभी पदों से हटाने की मांग की थी

ईडी ने बुधवार को पार्थ और अर्पिता के करीबियों के ठिकानों पर भी छापे मारे थे। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले के राजडांगा में भी टीमें जांच के लिए पहुंचीं थी।

बता दें इससे पहले टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने मांग की थी कि पार्थ चटर्जी को जांच पूरी होने तक सभी पदों से हटाया जाए। विपक्ष ने पार्थ को बर्खास्त करने की मांग की थी। पार्थ ने भी मंत्री के तौर पर मिली गाड़ी पहले ही लौटा दी थी।

ममता पहले ही कह चुकी थीं समर्थन न करने की बात

गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी थीं कि अगर किसी ने गलती की है तो उसे कितनी भी बड़ी सजा मिले, मुझे फर्क नहीं पड़ता।

उन्होंने सोमवार को कहा था, हम ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करेंगे, लेकिन एक निश्चित समय सीमा के अंदर सच्चाई के आधार पर फैसला दिया जाना चाहिए।

ममता ने गिरफ्तारी वाले दिन ही कर लिया था पार्थ से किनारा

पार्थ को पिछले सप्ताहांत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उस दिन पार्थ ने ममता को 3 बार फोन किया था। हालांकि दीदी ने उनका फोन नहीं उठाया। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि ममता बनर्जी ने इस पूरे मामले में अपने मंत्री का नाम सामने आने के बाद उनसे किनारा कर लिया है।

अर्पिता ने नहीं चुकाए मेंटेनेंस के 11,819 रुपए

ईडी ने अर्पिता के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित 2 फ्लैट्स में से एक को सील कर दिया है। यहां एक फ्लैट के आगे सोसाइटी का नोटिस चस्पा है और इसमें बकाया मेंटेनेंस बिल का जिक्र है।

इसमें लिखा गया है कि अर्पिता ने मेंटेनेंस के 11,819 रुपए नहीं चुकाए हैं। बता दें कि अर्पिता के दोनों घरों पर अब तक की गई 44 घंटे की रेड में करीब 50 करोड़ कैश और बड़ी मात्रा में गोल्ड बरामद किया जा चुका है।

ये भी पढ़े : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहने पर बीजेपी का हंगामा

ये भी पढ़े :  लगातार बारिश के चलते आज इन राज्यों में अलर्ट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Naresh Kumar

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

1 hour ago

लालू के बेटे को किया इस शख्स ने मानसिक प्रताड़ित, तेजस्वी ने लगाई पुलिस से एक्शन की गुहार

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News:  बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…

6 hours ago

सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून

वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…

7 hours ago

BJP ने शुरू की दिल्ली विधानसभा की तैयारी… पूर्व APP नेता ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह

India News(इंडिया न्यूज),Delhi News:  दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…

7 hours ago