इंडिया न्यूज, Srinagar News। 4 Government Employees Sacked In Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर 4 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। चारों पर आतंकियों से सांठगांठ रखने और उनके लिए फंडिंग का आरोप था। नौकरी से बर्खास्त किए गए चार कर्मचारियों में आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार बिट्टा कराटे की पत्नी असबाह-उल-अर्जमंद खान के अलावा साइंटिस्ट मुहीत अहमद भट, कश्मीर विश्वविद्यालय में सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर माजिद हुसैन कादरी और पाकिस्तान से संचालित हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाहुद्दीन का बेटा सैयद अब्दुल मुईद भी शामिल है।
बिटटा और उसकी पत्नी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के लिए नकदी जुटाने का आरोप था। वह आईटी, जेकेईडीआई में मैनेजर था। चारों आरोपी कर्मियों को आर्टिकल 311 को लागू करके हटाया गया है।
बता दें कि इस धारा के तहत सरकार को बिना किसी जांच के अपने कर्मचारी को नौकरी से निकालने की पावर है। जेकेएलएफ के आतंकी फारूक अहमद डार उर्फ बिट्ट कराटे की पत्नी 2011 बैच के जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) की अधिकारी थी।
उस पर पासपोर्ट बनवाने के लिए झूठी जानकारी देने का आरोप है। साथ ही विदेशी लोगों के साथ संबंध होने का आरोप है, जिनसे भारत को खतरा है। असबाह पर प्रतिबंधित जेकेएलएफ के लिए कैश जुटाने का भी आरोप है।
वहीं बिट्ट कराटे टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। उसने 1990 के दशक की शुरूआत में कई कश्मीरी पंडितों की हत्याएं की थीं। उसे ‘पंडितों का कसाई’ कहा जाता था। उसने 1990 के दशक की शुरूआत में कई कश्मीरी पंडितों की हत्याएं की थीं। उसे ‘पंडितों का कसाई’ कहा जाता था।
सैयद अब्दुल मुईद हिजबुल चीफ का तीसरा बेटा है, जिसे सरकारी नौकरी से बर्खास्त किया गया है। सैयद अहमद शकील और शाहिद यूसुफ को पिछले साल सेवा से बर्खास्त किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, मुईद पर पंपोर में जम्मू और कश्मीर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट पर कथित रूप से 3 आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है।
बता दें कि डॉ. मुहीत अहमद भट पर पाकिस्तान के साथ मिलकर छात्रों को कट्टरपंथी बनाकर विश्वविद्यालय में अलगाववादी-आतंकवादी एजेंडे के प्रचार में शामिल होने का आरोप लगा है। वहीं, माजिद हुसैन कादरी पर प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा सहित आतंकवादी संगठनों के साथ लंबे समय से संबंध रखने का आरोप है।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 40 कर्मचारियों को सरकारी सेवाओं से बर्खास्त किया जा चुका है। इनमें सलाहुद्दीन के दो बेटे और डीएसपी देवेंद्र सिंह भी शामिल हैं। सिंह को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी और दो अन्य लोगों के साथ पकड़ा गया था।
ये भी पढ़े : एकता कपूर इस स्वतंत्रता दिवस पर लेकर आ रही हैं ‘ये दिल मांगे मोर’, इस कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा शो
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर
India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज…
India after Mahabharata War: महाभारत से एक बात सीखी जा सकती है कि बातचीत से…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से ठंड ने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और…
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…