इंडिया न्यूज, Mumbai news। Collapsed Building In Mumbai : सोमवार देर रात को मुंबई के कुर्ला पूर्व के नाइक नगर में 4 मंजिला इमारत गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि मौके पर एक ही मौत हुई थी बाकि 17 लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है।
वहीं बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया कि 9 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी है। दमकल विभाग के अनुसार मलबे के नीचे 1-2 लोग और फंसे हुए हैं।
एनडीआरएफ, बीएमसी और मुबंई पुलिस की टीम लोगों को मलबे से निकालने में लगी हुई है। बीएमसी की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिड़े ने बताया कि इमारत जर्जर हो चुकी थी। 2013 से पहले मरम्मत और फिर इमारत को गिराने के लिए नोटिस दिए गए थे।
बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि हमने इमारत को सी-1 श्रेणी में रखा था। इमारत रहने लायक नहीं थी, लेकिन कुछ अधिकृत लोगों ने सी-1 में रखे जाने का विरोध किया।
उन्होंने आर्किटेक्चर से खुद स्ट्रक्चर आडिट कराया। उनकी रिपोर्ट में बिल्डिंग को सी-2 की श्रेणी घोषित किया गया यानी इमारत को रिपेयरिंग कर उसमें रहा जा सकता है।
वहीं मंत्री सुभाष देसाई ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता और घायलों का फ्री इलाज करने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि जांच की जाएगी, जो भी जिम्मेदार हुए उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए मीटिंग बुलाई गई है। बता दें कि इससे पहले, एकनाथ शिंदे भी मृतक के परिवार को 5 लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान कर चुके हैं।
इसके अलावा महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। 4 इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोग फिर भी रह रहे थे। सभी को बचाना हमारी प्राथमिकता है। आसपास की दूसरी इमारतों को खाली कराने और गिराने का काम किया जाएगा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.