इंडिया न्यूज:(5 most dangerous rivers of the world where there is danger of death) दुनिया में ऐसी ऐसी जगह होती है जहां जाकर लोगों को काफी अच्छा महसूस होता है। वही कुछ ऐसी भी जगह होती है जो देखने में तो काफी खूबसूरत होती है, लेकिन वह उतनी ही खतरनाक भी होती हैं। दुनिया मे कुछ ऐसी भी नदियां है, जहं जाना बेहद खतरनाक होता है। तो आइए जानते हैं उन नदियों के बारे में।
नील नदी
दुनिया की सबसे लंबी नदी नील. यह बड़ी संख्या में शिकारियों का घर है. और घातक बीमारी फैलाने वाले मच्छरों के लिए का यह पसंदीदा आवास है. यह नदी 11 देशों से होकर बहती है और भूमध्य सागर से जाकर मिलती है. इसे तेज बहाव और उससे भी ज्यादा खूंखार मगरमच्छों के लिए विख्यात है. यहां मगरमच्छ हर साल लगभग 2000 लोगों को मार डालते हैं. इसमें दरियाई घोड़े, विषैले सांप और घातक मच्छर हैं, जो किसी को भी मौत की नींद सुला दें.
कांगो नदी
कांगो नदी दुनिया की सबसे गहरी नदी कही जाती है। इसकी गहराई 720 फीट तक है। नदी इतनी गहरी है कि प्रकाश भी इसकी सतह तक नहीं पहुंच सकता. नदी का ऊपरी हिस्सा काफी खतरनाक है और रैपिड्स से भरा है, जबकि निचले हिस्से में कई घाटियां और झरने हैं।
अमेजन नदी
यह अमेजन नदी की सहायक नदी है। लेकिन पूरी दुनिया में यह इकलौती नदी है, जिसका पानी उबलता रहता है। 6.4 किलोमीटर लंबी इस नदी का पानी 45 डिग्री सेल्सियस से 100 डिग्री सेल्सियस तक गर्म रहता है। वहां की जमीन भी लावा की तरह उबलता रहता है।
उत्तरी अमेरिका की सबसे लंबी नदी
यह नदी कई राज्यों से होकर गुजरती है। इसमें काफी खतरनाक बुल शार्क और पाइक फिश रहती हैं, जो पल भर में ही कच्चा चबा जाएं. इसलिए इस पानी में किसी को भी उतरने की सलाह नहीं दी जाती. बीच-बीच में कई जगह धाराएं ऐसे बदलती हैं कि किसी भी इंसान को अंदर समा लें।
नदी घाट
नदी घाट इंग्लैंड की सबसे खतरनाक नदी है। इस सुरम्य नदी के जादू में मत आना क्योंकि यह असंख्य छिपी हुई सुरंगों के लिए जानी जाती है. जो कभी भी लोगों को नीचे की ओर खींच सकती है। यॉर्कशायर में स्थित यह नदी अपने जल में गिरने वाले किसी भी व्यक्ति की जान लेने के लिए मशहूर है। यह देखने में काफी खूबसूरत है लेकिन लोग यहां जाने से डरते हैं।
ये भी पढ़े:- दुकानदार को प्रॉफिट फोन की कंपनी और मॉडल के आधार पर होती है, जानिए एक फोन पर कितना मिलता है दुकानदार को कमीशन?