इंडिया न्यूज, New Delhi News। Gulam Nabi Azad : जैसा कि आप जानते ही हैं कि गुलाम नबी आजाद ने लगभग एक सप्ताह पहले ही कांग्रेस पार्टी को छोड़े दिया है। कांग्रेस छोड़ने के बाद अब आजाद ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। यही नहीं उनके कांग्रेस छोड़ने के हफ्तेभर में ही 100 से ज्यादा नेताओं ने कांग्रेस को छोड़ दिया है और आजाद को अपना समर्थन दे चुके हैं।
आप नेताओं ने भी दिया आजाद को समर्थन
बुधवार को जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी के 51 नेताओं ने भी पार्टी छोड़कर आजाद को अपना समर्थन दिया है। इतना ही नहीं गुरुवार को कांग्रेस के 5000 कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर आजाद को अपना समर्थन देंगे।
कांग्रेस के लिए बढ़ती जा रहीं मुश्किलें
बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने बीते 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपने बयानों से यह साबित करने की कोशिश की कि पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
लेकिन, जिस तरह आजाद के जाने से कांग्रेस पार्टी में बिखराव शुरू हुआ है, खासकर जम्मू कश्मीर में। पहले से देश की राजनीति में अपनी जमीन खो चुकी कांग्रेस के लिए यह किसी बुरे स्वप्न से कम नहीं है।
5000 कार्यकर्ता उरी कार्यक्रम में देंगे सामूहिक इस्तीफा
गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जम्मू कश्मीर के 5000 कांग्रेसी कार्यकर्ता गुरुवार को उरी में होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे और आजाद को अपना समर्थन देंगे।
इससे पहले बुधवार को 42 कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया और कहा कि वे आजाद की होने वाली पार्टी के साथ जुड़ेंगे। जम्मू कश्मीर में आजाद अभी तक कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता और कल हजारों कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़ेंगे।
ये भी पढ़े : सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का निधन, कल इटली में किया गया अंतिम संस्कार
ये भी पढ़े : अगस्त में 14 सालों में दिल्ली में सबसे कम बारिश दर्ज, धीमा पड़ रहा मानसून
ये भी पढ़े : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने OBC की 18 जातियों को SC लिस्ट में शामिल करने के नोटिफिकेशन को किया रद्द
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube