India News (इंडिया न्यूज़), Drug peddler arrested: देश में लगातार ड्रग पेडलर को लेकर चल रहे कार्यवाही में लगातार नये-नये मामले सामने आते रहते हैं। जिस पर पुलिस भी लगातार कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटती लेकिन फिर भी यह मामला देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया जिसमें मुंबई की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने एक 55 साल की महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है।

मुंबई पुलिस ने दी जानकारी

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी में बताया गया जिसमें, मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आजाद मैदान यूनिट क्राइम ब्रांच, मुंबई की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने एक 55 वर्षीय महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 40 लाख रुपए की एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग भी बरामद किया। इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत महिला के उपर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े ही इंडिया न्यूज़ के साथ…