India News (इंडिया न्यूज़), 69th National Film Awards: तेलुगू फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म पुष्पा के लिए दिया गया है। गुरुवार को हुई इसकी अनाउंसमेंट के बाद अल्लू अर्जुन खुशी से इमोशनल हो गए। इसी बीच अल्लू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे वह अपनी पत्नी को खुशी में गोद में उठाते हुए दिख रहे हैं और उन्हें सबके सामने किस भी करते दिख रहे हैं।

अल्लू के खुशी में झूमें टीम मेंबर्स

इस वीडियो के साथ ही एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वह फिल्म पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार को भी गले लगाते दिख रहे हैं। साथ ही बाकी टीम मेंबर्स भी अल्लू के खुशी में झूम रहे हैं। यह वीडियो नेशनल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट के तुरंत बाद का है। पूरा कमरा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता हुआ दिख रहा है। साथ इस वीडियो पर अल्लू अर्जुन के फैन्स भी उन्हें खुब सारी बधाईयां दे रहे हैं।

सभी तेलुगु स्टार्स अल्लू को दी बधाई

बता दें कि अल्लू अर्जुन ऐसे पहले तेलुगु एक्टर हैं जिन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। 68 सालों में तेलुगु से बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर बन चुके हैं। जिसकी वजह से तेलुगु इंडस्ट्री को अल्लू अर्जून पर गर्व है। सभी तेलुगु स्टार्स अल्लू को बधाई दे रहे हैं।

फिल्म ‘पुष्पा 2’

फिल्म पुष्पा द राइज पहला पार्ट है जो 2021 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी पुष्पा की है जो एक ट्रक ड्राइवर था और लाल चंदन के पेड़ की स्मगलिंग करता था। लेकिन ऐसा करते-करते वह बड़ा डॉन बन जाता है। रश्मिका मंदाना फिल्म में उनके अपोजिट थीं।

यह भी पढ़ें- BRICS Summit: ब्रिक्स का होगा विस्तार, छह देशों को मिलेगी सदस्यता, पीएम मोदी ने दी बधाई