इंडिया न्यूज, New Delhi News। Agneepath Scheme : केंद्र सरकार की जिस अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध किया जा रहा था उसी के तहत वायुसेना में भर्ती के लिए लगभग 7.5 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। इस बार रिकार्ड तोड़ आवदेन आए हैं।

यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता भूषण बाबू ने ट्वीट करके दी। इस बारे में वायुसेना का कहना है कि इससे पहले इतने अभ्यर्थियों ने किसी भी भर्ती में आवेदन नहीं किया।

24 जून को शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन

ज्ञात हो कि कोरोना के कारण पिछले 2 साल से एयरफोर्स और नेवी में भर्तियां नहीं हो रही थीं। अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना के आनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून को शुरू हुए थे। मंगलवार को रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है।

वायुसेना में कुल 3 हजार पदों के लिए होनी है भर्तियां

मिली जानकारी अनुसार वायुसेना में कुल 3 हजार पदों पर भर्तियां होनी हैं। आवेदनों की संख्या देखें तो इस बार कड़ी स्पर्धा होगी। वायुसेना के अनुसार इस बार 7,49,899 आवेदन आए हैं।

इससे पहले किसी एक साइकल में सबसे ज्यादा 6,31,528 आवेदन मिले थे। वहीं अग्निपथ योजना के तहत चुने गए अभ्यर्थियों को अग्निवीरवायु कहा जाएगा।

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम का वीडियो वायरल, जानें हर घर तिरंगा के सवाल पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला
ये भी पढ़ें : देवी काली पर महुआ के विवादित बयान को लेकर दिल्ली से कोलकाता तक हंगामा, MP में FIR दर्ज
ये भी पढ़ें : मुख्तार अब्बास नकवी का केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा, उपराष्ट्रपति पद के लिए हो सकते हैं उम्मीदवार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube