Top News

बिहार में 9 लोगों के हत्यारे बाघ का एनकाउंटर, 8 तेज तर्रार शूटर्स ने मारी गोलियां

इंडिया न्यूज, Champaran News, (Bihar)। Tiger Encounter In Bihar: बिहार के चंपारण में लोगों के लिए सिरदर्द बने आदमखोर बाघ का आज अंत हो गया है। 8 शूटरों की टीम ने उसका एनकाउंटर कर दिया है। पिछले काफी दिनों से वह लोगों को अपना शिकार बना रहा था। शनिवार की सुबह भी मां-बेटे को मार डाला। शुक्रवार को उसके एनकाउंटर की अनुमति मिली थी। शनिवार को टीम ने उसे मारने में सफलता हासिल की।

9 लोगों बना चुका था अपना शिकार

बता दें कि बाघ के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए आज सुबह ही एसटीएफ व बिहार पुलिस के 8 तेज तर्रार जवानों को उसके छुपे होने की संभावित जगह पर भेजा गया था। जिस गन्ने के खेत में उसके छुपे होने की बात की जा रही थी उसमें जाल लगाया गया था। बता दें कि इस बाघ ने अभी तक 9 लोगों को मार दिया था।

बाघ का शव देख लोगों ने राहत की सांस ली

शनिवार सुबह हुई घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल था। जिसके बाद बाघ को मारे जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। उसके शव को स्थानीय लोगों को भी दिखाया गया।

बता दें कि बाघ का लोगों के दिलों में ऐसा खौफ बना हुआ था कि वे अपने बच्चों को बाहर नहीं भेज रहे थे। गांव के लोगों ने खेत जाना बंद कर रखा था। बड़े भी संभल कर घर से निकल रहे थे।

इस नरभक्षी को मारने के लिए जिस 7 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है उसमें बगहा, बेतिया व मोतिहारी एसटीएफ तथा जिला पुलिस के तेज तर्रार जवानों को शामिल किया गया था। उन्हें अत्याधुनिक असलहे दिए गए थे। वीटीआर की गाड़ी के सवार होकर वे मौके पर पहुंचकर अपना काम कर रहे थे।

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से ली थी एनकाउंटर की अनुमति

वन विभाग की रणनीति थी कि यदि उस जगह से बाघ भागने की कोशिश करता है तो वह लगाए गए जाल में उलझ जाएगा। इतने में ही पहले से मोर्चा ले चुके जवान उसे शूट कर देंगे। वन विभाग की कार्रवाई को देखते हुए काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए थे। विदित हो कि बिहार के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन पीके गुप्ता ने इस बाघ के शिकार की अनुमति प्रदान की थी।

इस बारे में वीटीआर के क्षेत्र निदेशक ने अब तक मारे गए लोगों का हवाला देते हुए इस आशय का आदेश मांगा था। उन्होंने इसको रेस्क्यू करने की कोशिश और उसमें मिली असफलता का उल्लेख भी किया था। इसके बाद ही इसक प्रकार की अनुमति प्रदान की गई थी। इसकी सूचना राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकार को भी देनीं होती है।

अब तक इन लोगों को उतारा मौत के घाट

  1. अविनाश कुमार बैरिया कला हरनाटांड़—————————————– 08 मई को
  2. जिमरी, नौतनवा सेमरा थाना————————————————– 14 मई को
  3. पार्वती देवी, कटाह पुरैना, चिउटहां थाना—————————————–20 मई को
  4. धर्मराज काजी, बैरिया कला हरनाटांड़——————————————- 14 जुलाई
  5. गुलाबी देवी, बैरिया कला हरनाटांड़———————————————-12 सितंबर
  6. रामप्रसाद उरांव, बैरिया कला सरेह में हरनाटांड़———————————–21 सितंबर
  7. बगड़ी कुमारी, सिगाही गांव —————————————————-06 अक्टूबर को
  8. संजय महतो, डुमरी थाना गोबर्धना और बलुआ गांव की 35 वर्षीय महिला
    और उसका 10 वर्षीय बेटा—————————————————- 07 अक्टूबर को

ये भी पढ़ें : दिवाली से पहले महंगाई का झटका, CNG और PNG की कीमत 3 रुपए बढ़ी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Naresh Kumar

Recent Posts

Bihar Weather: कई जिलों में छाया गहरा कोहरा! कड़ाके की ठंड बढ़ाएगी अपना लेवल, जानें IMD रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather:  बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…

2 minutes ago

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

7 minutes ago