इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (92nd episode of Mann Ki Baat): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित किया। यह उनके इस कार्यक्रम का 92वां एपिसोड था। मोदी ने कहा, इस बार अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस पर देश की सामूहिक ताकत की झलक देखने को मिली। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर 13 से 15 अगस्त तक केंद्र सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया था और इस मुहिम की कामयाबी का पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में जिक्र किया कि किस तरह सभी देशवासियों ने अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाकर सामूहिक तौर पर मुहिम को सफल बनाया।
ये भी पढ़ें : तेलंगाना से कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद एमए खान ने भी पार्टी छोड़ी, राहुल पर गंभीर आरोप
तिरंगे की बात पर एक भावना में बहता दिखा हर देशवासी
पीएम मोदी ने कहा, हमारा देश इतना बड़ा है और यहां की विविधताएं भी अनेक हैं। इसके बावजूद तिरंगा अभियान के दौरान हमें एक चेतना की अनुभूति हुई। तिरंगा फहराने की जब बात आई, तो देश का हर नागरिक एक ही भावना में बहता दिखा। मोदी ने देशवासियों की सराहना करते हुए कहा कि अगस्त में आप सभी के मैसेज, पत्र व कार्ड ने मेरे कार्यालय को तिरंगामय कर दिया है। उन्होंने कहा, शायद ही ऐसा कोई पत्र हो, जिस पर तिरंगा न हो, या आजादी अथवा तिरंगे से जुड़ी बात न हो।
पोषण माह में कुपोषण उन्मूलन के प्रयासों में लें भाग
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में असम के बोंगई गांव में चल रहे प्रोजेक्ट संपूर्णा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, बोंगई गांव में एक दिलचस्प प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। संपूर्णा नाम के इस प्रोजेक्ट का मकसद है कुपोषण के खिलाफ लड़ाई। मोदी ने बताया कि इस जंग का तरीका भी यूनीक है। उन्होंने कहा, सामाजिक जागरूकता के प्रयास कुपोषण की चुनौतियों से निपटने में अहम भूमिका निभाते हैं। मेरा आग्रह है कि आप सभी आगामी पोषण माह में कुपोषण उन्मूलन के प्रयासों में भाग लें।
पीएम मोदी ने किया ‘स्वराज’ कार्यक्रम का जिक्र
प्रधानमंत्री ने दूरदर्शन पर हर सप्ताहांत प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘स्वराज’ का भी मन की बात के 92वें एपिसोड में जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘स्वराज’ आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अनसुने नायक व नायिकाओं की कहानी है। हर रविवार को रात 9 बजे दूरदर्शन पर ‘स्वराज’ का प्रसारण होगा। पीएम ने कहा, यह कार्यक्रम 75 सप्ताह तक चलेगा और मेरा आग्रह है कि आप इसे खुद भी देखें व बच्चों को भी जरूर दिखाएं।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !