इंडिया न्यूज: (Cafe That Compels to Work) अक्सर ऐसा हर किसी के साथ होता है, चाहे वह कोई विद्यार्थी हो या किसी कंपनी का कर्मचारी हर किसी के पास एक अपने काम का टार्गेट होता है। चाहे किसी विद्यार्थी को अपने पढ़ाई में टार्गेट पूरा करना हो या कंपनी के कर्मचारियों को अपने असाइनमेंट का कर्य पूरा करना हो। लेकिन क्या कोई ऐसा कैफे भी हो सकता है जो, आपके काम के लिए आपको प्रेशर में रखता है। हां ऐसा ही एक कैफे जापान की राजधानी टोक्यो में बनाया गया है, जहां पर जाकर आप अपना कोई काम टाल नही सकते और वहां जाकर आपकी सुस्ती भी दूर हो जाएगी।
इस कैफे का नाम Anti-Procrastination Cafe है। लोग अपनी प्रोजेक्ट टार्गेट लेकर यहां जाते हैं। जहां से वह अपना टारगेट पूरा किए बिना वापस नहीं जा सकते। इस कैफे के कर्मचारी इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि, कस्टमर सुस्ती ना दिखाएं अपना टार्गेट पूरा किए बिना आप कैफे को छोड़ नहीं सकते हैं। अपनी इस खासियत की वजह से यह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
यह कैफे लोगों की कमजोरी को दूर कर देता है। लेखक, एडिटर, प्रूफरीडर और छात्रों के लिए ये जगह बेहद काम की है। क्योंकि यहां चाय-कॉफी की अनलिमिटेड सर्विस रिफिल और स्नैक्स दिए जाते हैं। यहां हाई स्पीड वाई-फाई, डॉकिंग पोर्ट और लंबी कुर्सियां भी दी जाती हैं। इतना ही नहीं कर्मचारी आपकी चुनी सर्विस के मुताबिक या तो बार-बार काम के बारे में पूछते हैं या फिर खड़े रहकर प्रेशर बनाते हैं।
ये भी पढ़े- एक्टर और फिटनेस फ्रिक साहिल खान पर महिला ने जिम में धमकी देने का लगाया आरोप, एफआईआर हुई दर्ज
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…