बॅलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को कौन पसंद नहीं करता। आए दिन अमिताभ बच्चन सुर्खियों में बने रहते हैं कभी अपनी फिल्म तो कभी अपने फैंस या किसी और वजह से लोगों के बीच उनकी चर्चाएं आम बात है। ऐसे में एक बार फिर सबके दिलों पर राज करने वाले बीग बी एक बार फिर चर्चाओं में हैं लेकिन इस बार वजह कुछ ऐसा है जिसे सुनकर आप भी इमोय़शनल हो जाएंगे।
दरअसल बिग बी के हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जब एक बच्चे से उनकी ख़ास मुलाक़ात हुई. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस फैन का जिक्र किया है और बताया है कि फैन्स के ऐसे इमोशन देखकर अक्सर वो सवाल करने लगते हैं कि आखिर उनमें ऐसा क्या ख़ास है. सिक्योरिटी तोड़कर पहुंचा यंग फैन अपने ब्लॉग पोस्ट में बच्चन साहब ने बताया कि ये छोटा फैन उनकी सिक्योरिटी का घेरा तोड़कर, उनसे मिलने पहुंच गया. उन्होंने अपने इस प्यारे से फैन के साथ मुलाक़ात की कुछ तस्वीरें भी ब्लॉग पर शेयर कीं. बिग बी रोजाना अपने बंगले जलसा के बाहर फैन्स से मिलते हैं और इन तस्वीरों से लग रहा है कि उनका ये फैन इसी दौरान उनसे मिला.
अमिताभ ने लिखा, ‘और ये लिटल फेलो, 4 साल की उम्र में ‘डॉन’ देखी थी, आज मुझसे मिलने सीधा इंदौर से आ पहुंचा. उसने इसी फिल्म की बातें कीं… डायलॉग्स, एक्टिंग, मेरी लाइनें वगैरह. मुझसे मिलने की उसकी पुरानी इच्छा पूरी हुई तो रो पड़ा और मेरे पैरों में झुक गया, जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है और मुझे इससे चिढ़ है. लेकिन घेरा तोड़ के भाग के आने पर मैंने उसे तसल्ली दी, उसने मेरी जो पेंटिंग्स बनाई थीं उनपर ऑटोग्राफ दिया और उसके पिता का मुझे लिखा ख़त भी पढ़ा.’
फैन के जेस्चर पर इमोशनल हुए बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पर भी दर्शकों ने अक्सर अमिताभ को अपनी पॉपुलैरिटी की बात होने पर थोड़ा हिचकते हुए देखा है. अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा कि फैन्स के ऐसे पैशनेट जेस्चर पर वो खुद से सवाल करने लगते हैं. बच्चन साहब ने लिखा, ‘शुभचिंतको के इमोशन कुछ ऐसे ही होते हैं. इसे देखकर, मैं जब अकेला होता हूं तो अक्सर सोचने लगता हूं कि ये सब मेरे ही साथ क्यों? कैसे? कब?’
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…