Helicopter Crashes in Kedarnath Today : उत्तराखंड के केदारनाथ से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रहा है। एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर से करीब दो किमी दूर गरुण चट्टी में यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई है. खबरों केअनुसार हेलीकॉप्टर एक आयरन कंपनी का था. इस हादसे में छह लोगों के मरने की खबर आ रही है.

राहत बचाव का कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुच चुकी है. उधर, विमान विभाग ने भी मामले की जांच के लिए अपनी टीम रवाना कर दी है.

हेलीकॉप्‍टर में पायलट सहित सात लोग थे सवार

बता दें हेलीकॉप्‍टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास हुई है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी।

इस वजह से हुआ हादसा

खबरों क अनुसार  सुबह 11 बजे यह हादसा मौसम खराब होने की वजह से हुआ. हालांकि डीजीसी अभी जांच में जुटा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश का कारण तकनीकी खराबी या मौसम रहा है. चमश्दीदों के अनुसार, हम हेलीकॉप्टर में बैठने वाले थे और तभी हमें सूचना मिली कि एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इसके बाद हमें रोक दिया गया. बताया कि यहां पर 15 मिनट पहले मौसम खराब हो गया है और लगातार बारिश हो रही थी.

ये भी पढें – Mahakal Temple Ujjain: उज्जैन के महाकाल में Reels बनाने को लेकर छिड़ा विवाद, वीडियो बनाने वाले को लेकर उठी गिरफ्तारी की मांग