Bihar, Patna Airport Go Air Flight Bird hit: बिहार के पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर एक बड़ा हादसा बच गया। बता दें कि मंगलवार को गोएयर (GoAir) की प्लाइट बैंगलुरु से पटना आ रही थी। इस दौरान विमान के पंखों से एक पक्षी टकरा गया। 11 बजकर 35 मिनट विमान आने का समय था। लेकिन लैंडिंग से पहले ही बर्ड हिट हुआ। हालांकि, पायलट की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया और विमान को सुरक्षित लैंडिंग हुई। बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

170 से ज्यादा यात्री विमान में थे मौजूद

जानकारी के अनुसार, विमान के पंखों में थोड़ी खराबी आई है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, विमान रनवे पर खड़ा है। तकनीकी अधिकारियों ने विमान का मुआयना किया है। विमान पूरी तरह से यात्रियों से भरा था और 170 से अधिक यात्री विमान में सवार थे। ठीक होने पर वापस भेजा जाएगा। वहीं, यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया गया है।

एयरपोर्ट पर धुंध से परेशानी

बटाया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर फिलहाल 40 जोड़े विमानों का परिचालन हो रहा है। हालांकि, मौजूदा समय में घने कुहासे की वजह से विमानों का परिचालन काफी प्रभावित हो रहा है। विजिबिलिटी कम होने के कारण रोजाना विमान लेट हो रहें हैं। खास कर सुबह और देर शाम को आने वाले विमान काफी प्रभावित हुए हैं।