रीवा:– रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर होने की वजह से 14 की मौत और 40 घायल हुए हैं। 40 घायलों में से 20 को प्रयागराज (UP) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं.
यह हादसा शुक्रवार रात 10:11 पर हुआ. हैदराबाद से गोरखपुर बस से यात्री जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. चारों ओर अफरातफरी का माहौल था. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि बस डबल डेकर थी. बस में ज़्यादातर श्रमिक थे.