Accused Peed on Woman in Air India Flight Sacked for Job: एयर इंडिया (Air India) के विमान में एक महिला पर पेशाब करने वाले मुंबई के व्यक्ति को उसकी कंपनी, वेल्स फ़ार्गो ने नौकरी से निकाल दिया है। बता दें कि मुंबई के रहने वाले आरोपी शंकर मिश्रा ने नवंबर में एयर इंडिया की उड़ान में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। अब हाल ही में दिल्ली पुलिस को उसकी लास्ट लोकेशन बेंगलुरु में मिली है। बता दें कि अब अपनी टेक्नोलॉजी टीम के जरिए दिल्ली पुलिस उसकी तलाश करने में जुट गई है।
आरोपी को जॉब से किया गया बर्खास्त
जानकारी के अनुसार, कंपनी वेल्स फ़ार्गो ने कहा कि 34 वर्षीय शंकर मिश्रा के खिलाफ आरोप “बेहद परेशान करने वाले” हैं। कंपनी ने आज शाम को एक बयान में कहा, “वेल्स फ़ार्गो कर्मचारियों को पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों पर रखता है और हमें ये आरोप बहुत परेशान करने वाले लगते हैं। इस व्यक्ति को वेल्स फ़ार्गो से बर्खास्त कर दिया गया है।”
हाल की लोकेशन हुई ट्रेस
आपको बता दें कि कथित तौर पर आरोपी शंकर मिश्रा ने 26 नवंबर को शराब के नशे में महिला पर पेशाब कर दिया था। जिसके बाद उसकी बिना किसी कार्रवाई के जाने दिया गया था। आरोपी शंकर मिश्रा लापता है और उसके लिए लुकआउट नोटिस और एयरपोर्ट अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम मुम्बई भेजी गई थी लेकिन वो वहां से फरार हो गया था। अब उसकी लोकेशन बेंगलुरु की आ रही है।