होम / इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत, मेडिकल इमरजेंसी में म्यांमार किया डायवर्ट

इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत, मेडिकल इमरजेंसी में म्यांमार किया डायवर्ट

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 20, 2023, 11:01 pm IST

इंडिया न्यूज़: (Indigo Flight Diverted to Myanmar) थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से मुंबई आ रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। एयरलाइन ने इस बात की जानकारी दी है। इंडिगो के मुताबिक, उड़ान के दौरान एक यात्री को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी में म्यांमार डायवर्ट किया गया।

जानकारी के अनुसार, इंडिगो फ्लाइट 6E-57 ने अपने समय के अनुसार शाम 4 बजे बैंकॉक से उड़ान भरी। एक घंटे बाद ही फ्लाइट में बैठे यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। इंडिगो के मुताबिक, एयरपोर्ट पर मेडिकल की टीम पहले से ही मौजूद थी, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। यहां से करीब 5 घंटे बाद विमान ने फिर से उड़ान भरी।

16 और 17 मार्च को भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

आपको बता दें कि एक हफ्ते में मेडिकल इमरजेंसी के चलते फ्लाइट की लैंडिंग की ये तीसरी घटना सामने आ चुकी है। इससे पहले 16 और 17 मार्च को भी ऐसा मामला सामने आया था। इन दोनों ही मामलों में भी यात्री की मौत हो गई थी।

इससे पहले 17 मार्च को रांची-पुणे इंडिगो की एक फ्लाइट को एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था। लैंडिंग के बाद यात्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

16 मार्च को मुंबई से गोरखपुर स्पाइसजेट से उड़ान भरने के करीब 25 मिनट बाद ही फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। उनके बेटे राजकुमार सिंह ने बताया कि उनको दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, वो स्वस्थ थीं, लेकिन विमान में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.