Moscow to Goa Flight Emergency Landing: रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आ रहे एक चार्टर्ड विमान को सोमवार देर रात इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। बता दें कि 244 पैसेंजर के साथ उड़ान भर रहे विमान के अंदर बम होने की जानकारी गोवा एटीसी को किसी ने फोन पर दी थी। इसके बाद तत्काल विमान को गुजरात के जामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया, जहां इमरजेंसी प्रोटोकॉल के तहत उसे लैंड कराया गया है।
सभी पैसेंजर तत्काल उतारे गए नीचे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जामनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर के हवाले से बताया गया है कि विमान ने एयरपोर्ट पर रात करीब 9.49 बजे सुरक्षित तरीके से लैंड किया। विमान के उतरते ही उसमें मौजूद सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया और विमान से दूर सुरक्षित इलाके में पहुंचाया गया। एयरपोर्ट के बाहर भी इस दौरान गहमागहमी बनी रही। चारों तरफ पुलिस और सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर ली।
विमान की चल रही है जांच
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल विमान को आइसोलेशन एरिया में पार्क किया गया है और उसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने अभी इससे ज्यादा जानकारी देने से इंकार किया है।